बहन को विदा करने आए भाई के साथ हुई मारपीट, भागते समय ऑडी से 2 को कुचला

Fight with brother who came to see off sister, crushed 2 with Audi while running away
बहन को विदा करने आए भाई के साथ हुई मारपीट, भागते समय ऑडी से 2 को कुचला
उत्तरप्रदेश बहन को विदा करने आए भाई के साथ हुई मारपीट, भागते समय ऑडी से 2 को कुचला
हाईलाइट
  • ऑडी पर बरसे डंडे

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में कुछ लोग एक ऑडी कार को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह ऑडी कार चालक एक गार्ड को और एक स्कूटी सवार को कुचलते हुए भागता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक ने सोसाइटी का बैरियर तोड़ते हुए ऑडी कार सिक्योरिटी गार्ड के सीने पर चढ़ा दी। एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मारी। वह थोड़ी दूर जाकर गिरा।

बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों में विवाद के बाद कार सवार युवकों पर हमला हो गया। इससे बचने के लिए युवक ने कार दौड़ा दी। पुलिस ने कार सवारों की शिकायत पर जहां हमले का केस दर्ज कर लिया है। वहीं सुरक्षाकर्मी ने भी हादसे की एफआईआर दर्ज कराई है।

ये हादसा इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-10 में 8 जनवरी की शाम 5 बजे का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले अक्षय कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में बातचीत करने के लिए महिला के मायके पक्ष के लोग ऑडी कार लेकर वसुंधरा आए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पहला वीडियो जो सामने आया है, उसके अनुसार, अक्षय पक्ष के लोग ऑडी पर डंडे बरसा रहे हैं। इसमें गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। उनसे बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ाई। कार जब सोसाइटी से भाग रही थी, तब उसने एक युवक और सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी।

कार सवार लोगों के नाम धीरज सोनी, कुशाग्र सोनी, ओमप्रकाश और दीपिका बताए जा रहे हैं। इसमें कुशाग्र, अक्षय का साला है। ऑडी कार पर हमले के मामले में इंदू सागर ने अपने पति अक्षय कुमार, सास मुकेश रानी, ससुर रतन लाल समेत अजय कुमार, सुमन देवी, सार्थक और अंदाज के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट का केस थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराया है। इंदू सागर के मुताबिक, पांच साल पहले उनकी शादी अक्षय कुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से अक्षय और उसके परिवारवाले दहेज मांग रहे थे। इसके लिए कई बार इंदू से मारपीट की गई। इंदू का कहना है कि उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। 8 जनवरी को मायकेवाले उन्हें लेने के लिए ससुराल में आए थे। यहां ससुराल वालों ने उन पर हमला बोल दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वो सभी जैसे-तैसे जान बचाकर निकले।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Jan 2023 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story