कोरोना का डर: वाराणसी में पोस्टर लगे, 'ओ कोरोना, कल आना'

Fear of Corona: Posters in Varanasi, O Corona, come tomorrow
कोरोना का डर: वाराणसी में पोस्टर लगे, 'ओ कोरोना, कल आना'
कोरोना का डर: वाराणसी में पोस्टर लगे, 'ओ कोरोना, कल आना'
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के कारण अभ तक दुनिया में 8
  • 165 लोगों को मौत
  • भारत में अब तक 153 संक्रमित
  • 3 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। आपको बॉलीवुड की हिट फिल्म स्त्री का वो डायलॉग तो याद होगा, ओ स्त्री, कल आना। यही नारा अब वाराणसी में कोविड-19 के लिए उपयोग हो रहा है। अब मंदिरों के शहर की दीवारों पर "ओ कोरोना, कल आना" के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। जाहिर है कि ये पोस्टर इस घातक वायरस को दूर न रख पाएं, जिसने अब तक दुनिया में 8000 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। फिर भी स्थानीय लोगों में इन पोस्टर को लेकर खासी रुचि है और वे इन्हें देखने के लिए इनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं। ये पोस्टर एक व्यक्ति पुनीत मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं, उन्होंने अपना नाम भी दिया है।

मिश्रा स्वीकार करते हैं कि ये पोस्टर स्त्री फिल्म के डायलॉग से प्रेरित है और लोगों में जागरुकता लाने के लिए उन्होंने इसका उपयोग किया है। वह कहते हैं, यह कोरोना को लेकर लोगों के मन में अलग विचार देता है और उन्हें जरूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करता है। इसने एक उत्साह पैदा किया है और इससे मेरा मकसद पूरा हुआ।
 

Created On :   18 March 2020 2:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story