kisan andolan: कड़कड़ाती ठंड व बारिश के बीच भूख हड़ताल पर किसान, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Farmers’ Protest  Updates and see latest photos
kisan andolan: कड़कड़ाती ठंड व बारिश के बीच भूख हड़ताल पर किसान, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें
kisan andolan: कड़कड़ाती ठंड व बारिश के बीच भूख हड़ताल पर किसान, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

डिजिटल डेस्क (भोपाल)  कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है। सरकार अपनी बातों पर अड़ी हुई है और किसान भी बिल वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं। 17 दिन से चल रहे इस आंदोलन की कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आईं हैं। दिल्ली में बारिश और ठंड ने इन किसानों की परेशानी बढ़ा दी हैं। अब तक कई किसानों की मौत भी हो चुकी है। वे कड़कड़ती ठंड में भी सड़कों पर बैठे हुए है। बारिश और तेज हवा से टेंट और सामान को बचा पाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन फिर भी वे खड़े है ताकि आने वाली पीड़ी के लिए खेती घाटे का सौदा ना बन जाए। 

वे दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। नए कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बावजूद किसान अपने आंदोलन (Farmers Protest) को तेज करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी सोमवार को सभी जिला कार्यालयों में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। सितंबर में बनाए गए तीन कृषि कानूनों को सरकार ने कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के रूप में पेश किया है। सरकार का कहना है कि इससे बिचौलिये हट जाएंगे और किसान अपनी फसल देश में कहीं भी बेच सकेंगे, हालांकि, प्रदर्शन कर रहे किसानों को आशंका है कि नये कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था और मंडियां खत्म हो जाएंगी, जिससे वे कॉरपोरेट की दया पर निर्भर रह जाएंगे। देखें तस्वीरें... 

farmerProtest

Kisan Andolan

farmer Protest Images

Created On :   13 Dec 2020 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story