कोविड-19: कोरोना से संबंधित फर्जी खबरों पर नजर रखेगा 'फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट'

Fake news monitoring unit formed in Himachal
कोविड-19: कोरोना से संबंधित फर्जी खबरों पर नजर रखेगा 'फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट'
कोविड-19: कोरोना से संबंधित फर्जी खबरों पर नजर रखेगा 'फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट'

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से संबंधित फर्जी समाचारों के प्रसार को रोकने और इसकी जांच के मद्देनजर फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया है। अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित फर्जी समाचारों के प्रसार की जांच के लिए फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया है।

पीएम की लाइट बंद करने की अपील पर प्रियंका का ट्वीट- पावर ग्रिड की चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए

प्रवक्ता ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत इसके बचाव संबंधी उपाय किए जा रहे हैं। सूचना एवं जन संपर्क निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट के अध्यक्ष होंगे। प्रवक्ता ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार विशेष रूप से हम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से अपेक्षा करते हैं कि वे जिम्मेदारी की भावना बनाए रखें। डर का माहौल पैदा करने वाले अप्रमाणिक समाचार प्रसारित न करें। प्रवक्ता ने कहा, फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट तत्काल प्रभाव से कार्य करना शुरू कर देगी। फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल, सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से संबंधित झूठे और गलत समाचारों के प्रसार पर निगरानी रखने के साथ ही इससे संबंधित सूचना को मीडिया के साथ साझा करने का काम करेगी।

मप्र में कोरोना से तीन की मौत, भोपाल में मिले 6 नए मरीजों में 4 तबलीगी जमात से संबंधित

उन्होंने कहा, यूनिट संबंधित अधिकारियों, एजेंसियों को कानून के प्रावधान के अनुसार सुधारात्मक उपायों और उचित कार्रवाई के लिए सिफारिश करेगी। लोगों के संदेह को दूर करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य मंचों सहित सभी मीडिया के माध्यम से भारत सरकार द्वारा दैनिक बुलेटिन भारत के महाधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत किए जाने के 24 घंटों के भीतर सक्रिय किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने कहा, हम इस महामारी के बारे में खुली चर्चा में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते। मीडिया को विभिन्न जानकारियों को आधिकारिक विवरण से प्रकाशित करना चाहिए।

दिल्ली: गंगाराम हॉस्पिटल के 108 कर्मचारी क्वारंटाइन, कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे डॉक्टर

यूनिट के अन्य सदस्यों में साइबर क्राइम के एसपी संदीप धवाल, स्वास्थ्य के संयुक्त निदेशक विनोद शर्मा, आईटी के संयुक्त निदेशक अनिल सेमवाल, सूचना एवं जन संपर्क के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर व महेश पठानिया, सूचना एवं जन संपर्क के उप-निदेशक धर्मेंद्र ठाकुर व उप-निदेशक (तकनीकी) यू.सी. कौंडल और हिमाचल प्रदेश सचिवालय के आईटी प्रबंधक किशोर शर्मा शामिल हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर सही समाचारों के प्रसार को सुनिश्चित करने को लेकर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी मीडिया को सलाह दी है।

पीएम मोदी ने शेयर किया वाजपेयी की कविता वाला वीडियो, कहा- आओ दीया जलाएं

Created On :   4 April 2020 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story