‘अपाचे हेलिकॉप्टर’ IAF में शामिल, एक साथ कर सकता है 128 टारगेट्स पर अटैक
- पठानकोट एयरबेस पर एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ ने हेलिकॉप्टर को वायुसेना में शामिल कराया
- भारतीय वायुसेना की ताकत में हुआ इजाफा
- भारतीय वायुसेना में आज शामिल हुए आठ अपाचे हेलिकॉप्टर
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स की ताकत आज (मंगलवार) पहले से ज्यादा बढ़ने जा रही है। अब वायुसेना के बेड़े में अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए आठ लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल होंगे। ये हेलिकॉप्टर सुबह 9.30 बजे पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर उतारे गए हैं। इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ थोड़ी देर बाद इन हेलिकॉप्टर को वायुसेना के बेड़े में शामिल कराएंगे। बता दें कि ये वही पठानकोट एयरबेस है जहां पर 2016 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था।
Punjab: President Boeing India, Salil Gupte, handed over the ceremonial key of Apache attack helicopter to Air Chief Marshal BS Dhanoa. #PathankotAirbase pic.twitter.com/zxtOu1WSvg
— ANI (@ANI) September 3, 2019
Punjab: Apache helicopter of the Indian Air Force ready to be inducted at the Pathankot Air Base. The Indian Air Force will induct 22 of these choppers acquired from the US. pic.twitter.com/ezJoGMaRW7
— ANI (@ANI) September 3, 2019
पूजा से पहले हेलिकॉप्टर को वाटर कैनन से सलामी दी गई
#WATCH Punjab: The Apache chopper receives water cannon salute, before induction at the Pathankot Air Base. pic.twitter.com/YNT49rjr3B
— ANI (@ANI) September 3, 2019
Punjab: The Apache choppers receive water cannon salute, before induction at the Pathankot Air Base. pic.twitter.com/e9YDrhqTv2
— ANI (@ANI) September 3, 2019
पठानकोट एयरबेस पर पुरोहित द्वारा लड़ाकू हेलिकॉप्टर की पूजा कराई गई
Punjab: Air Chief Marshal BS Dhanoa and Western Air Commander Air Marshal R Nambiar near the Apache choppers for "Pooja" ceremony before induction at the Pathankot Air Base. India is the 16th nation in the world to be operating the Apache attack helicopters. pic.twitter.com/I3BmEibO66
— ANI (@ANI) September 3, 2019
15 देशों की सेना के पास है अपाचे
भारत अपाचे इस्तेमाल करने वाला दुनिया का 15 वां देश बन गया है। अमेरिकी सेना भी इसका इस्तेमाल करती है। दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन इसी अपाचे का सबसे बड़ा शिकार बना था।अमेरिका ने अपाचे को बनाया और अफगानिस्तान से लेकर इराक तक दुशमनों को ढेर कर दिया था। भारत के अलावा अमेरिका, मिस्र, ग्रीस, इंडोनेशिया, इजरायल, जापान, क़ुवैत, नीदरलैंड्स, क़तर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, यूएई और सिंगापुर सहित कुल 15 देश ही ‘अपाचे हेलिकॉप्टर’ का इस्तेमाल करते हैं।
#NewInduction: Glimpses of AH-64E Apache attack helicopter arrival at Air Force Station Hindan on 27 July 2019. pic.twitter.com/zBYG8YSlXI
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2019
बता दें कि अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने जुलाई महीने में इंडियन एयरफोर्स को 22 अपाचे अटैक हेलीकाप्टरों में से पहले चार को सौंप दिया था। जबकि जुलाई महीने के दूसरे तीसरे सप्ताह में चार हेलिकॉप्टरों का एक और बैच पहुंचाया गया था। बोइंग ने कहा था कि अपाचे का पहला बैच भारत के हिंडन एयरबेस पर आने के बाद आठ हेलीकाप्टर पठानकोट वायुसेना स्टेशन भेजे जाएंगे जिससे कि उन्हें सितम्बर में वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया जा सके।बोइंग ने कहा था शेड्यूल से पहले अपाचे की डिलिवरी, बोइंग की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। उन्होंने कहा, 2020 तक, भारतीय वायुसेना 22 अपाचे का बेड़ा ऑपरेट करेगी। बता दें कि भारत ने अमेरिका के साथ AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की डील करीब चार साल पहले साइन की थी।
#NewInduction: Glimpses of AH-64E Apache attack helicopter"s maiden flight at AFS Hindan.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2019
The helicopter is planned to be inducted into the IAF on 03 Sep 19 at AFS Pathankot. pic.twitter.com/UYiSrEfOsg
गौरतलब है कि भारत को इस वक्त दो तरफ से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ पाकिस्तान लगातार कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दे रहा है तो दूसरी ओर उसका चीन भी साथ दे रहा है। अब भारत इन्हीं मोर्चों के लिए हर तरह से तैयार हो रहा है, ताकि समय आने पर दुश्मन के दांत खट्टे कर सकें।
64E अपाचे हेलीकॉप्टरों की ये है खसियत
- ये हेलीकॉप्टर 60 फुट ऊंचे और 50 फुट चौड़े हैं।
- अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं
- अपाचे हेलिकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन होते हैं।
- अपाचे हेलिकॉप्टर की रफ्तार अन्य हेलीकॉप्टर की तुलना में पांच गुना ज्यादा है।
- 2 सीटर इस हेलिकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हुई हैं।
- अपाचे हेलिकॉप्टर में एक सेंसर भी लगा है।
- ये हेलिकॉप्टर रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।
- 365 KM. घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने वाले इस हेलिकॉप्टर में 30 ML की दो गन लगी हुई हैं।
- इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- अपाचे हेलिकॉप्टर का डिजाइन ऐसा है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है।
- अमेरिका निर्मित ये अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलिकॉप्टर है।
Created On :   3 Sept 2019 2:27 AM GMT