Money Laundering Case: कमिश्नर की अपील के बाद पवार बोले- नहीं जाऊंगा ED के दफ्तर
- पवार को दफ्तर आने की अभी जरूरत नहीं- ED
- पवार को राहुल गांधी और शिवसेना नेता संजय राउत का समर्थन
- बालार्ड एस्टेट सहित 7 थाना क्षेत्रों में धारा 144
- शरद पवार को ED का मेल
डिजिटल डेस्क मुम्बई। महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को एक मेल भेजा है। NCP नेता नवाब मलिक ने बताया कि इस मेल में NCP अध्यक्ष शरद पवार के लिए संदेश है कि शरद पवार को आज (शुक्रवार) ED के दफ्तर का दौरा करने की जरूरत नहीं है। ED ने बताया कि जब जरूरत होगी, उन्हें सूचित कर दिया जाएगा, लेकिन शरद पवार ED दफ्तर जाने के लिए दृढ़ हैं। मेल मिलने के बाद शरद पवार ने दफ्तर ना जाने का निर्णय लिया। इसके अलावा NCP के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर शरद पवार के समर्थन में नारे भी लगाए।
NCP leader Nawab Malik in Mumbai: Enforcement Directorate (ED) has sent an e-mail stating that Sharad Pawar is not required to visit the office today. When required, ED will intimate him. But, Sharad Pawar is firm to go to ED office. pic.twitter.com/w2MPVjq1C1
— ANI (@ANI) September 27, 2019
बता दें कि 24 सितंबर को ED ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में हुए 25 हजार करोड़ के घोटाले में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद शरद ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताते हुए आज (शुक्रवार) दोपहर 2 बजे ED दफ्तर में उपस्थित होने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने ED की कार्रवाई में सहयोग देने के लिए भी कहा था।
शरद पवार के समर्थन में राहुल गांधी
शरद पवार के खिलाफ ED द्वारा मामला दर्ज करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में उतरे हैं। राहुल गांधी के मुताबिक महाराष्ट्र चुनाव से एक माह पहले शरद पवार पर ऐसी कार्रवाई करके विपक्ष द्वारा शरद पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि "सरकार द्वारा निशाना बनाए जाने वाले शरद पवार जी विपक्ष के नए नेता हैं। महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले ऐसी कार्रवाई राजनीतिक अवसरवाद की पुनरावृत्ति है।"
Sharad Pawar Ji is the latest Opposition leader to be targeted by a vindictive Government. The timing of this action, a month before elections in Maharashtra, reeks of political opportunism. https://t.co/XCW0GsdXjj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2019
वहीं राहुल के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता सांसद संजय राउत ने भी शरद पवार का समर्थन किया है। उन्होंने NCP अध्यक्ष पवार को भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि जिस बैंक घोटाले को लेकर FIR में ED ने पवार का नाम दर्ज किया है, उस बैंक में पवार किसी भी पद पर रहे ही नहीं हैं।
बालार्ड एस्टेट सहित 7 थाना क्षेत्रों में धारा 144
DCP संग्राम सिंह निशंदर ने बताया कि सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जा चुके हैं। सुरक्षा हेतू मुंबई पुलिस द्वारा बालार्ड एस्टेट सहित साथ थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है। बता दें कि CRPF की धारा 144 इन सात क्षेत्रों में लागू की गई है- 1. कोलाबा थाना, 2. कफे परेड थाना, 3. मरीन ड्राइव थाना, 4. आजाद मैदान थाना, 5. डोंगरी थाना, 6. जेजे मार्ग थान, 7. एमआरए थाना।" साथ ही बालार्ड एस्टेट में ड्रोन का प्रयोग भी किया जा रहा है जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके।
DCP Sangram Singh Nishandar, DCP Zone 1, Mumbai Police: We are well equipped to take care of any eventuality. Section 144 is in place in whole area. We have taken sufficient precautions. https://t.co/nR2wVDfZSD pic.twitter.com/glxVT0AfUp
— ANI (@ANI) September 27, 2019
शरद पवार के ED दफ्तर जाने से पहले NCP के कार्यकर्ता अपने पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो। साथ ही NCP के अध्यक्ष शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी भी की।
Mumbai: Nationalist Congress Party workers assemble outside party office, raise slogans in support of party Chief Sharad Pawar ahead of his visit to Enforcement Directorate office today. pic.twitter.com/OBLZBqcXk9
— ANI (@ANI) September 27, 2019
Created On :   27 Sept 2019 3:10 PM IST