दिल्ली: वीडियोकॉन लोन मामले में ED ने कुर्क की चंदा कोचर की संपत्ति

ED Attaches Chanda Kochhar’s Assets Worth Rs 78 Crore In Videocon Loan Case
दिल्ली: वीडियोकॉन लोन मामले में ED ने कुर्क की चंदा कोचर की संपत्ति
दिल्ली: वीडियोकॉन लोन मामले में ED ने कुर्क की चंदा कोचर की संपत्ति
हाईलाइट
  • ED ने चंदा कोचर की कुल 78 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की
  • मुंबई का फ्लैट के साथ पति की कंपनी की कुछ संपत्तियां भी कुर्क
  • वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में घिरी चंदा कोचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वीडियोकॉन लोन मामले में घिरी ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर बड़ी कार्रवाई की है। ED ने शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके परिवार की संपत्तियां कुर्क कर ली है। चंदा कोचर की कुल 78 करोड़ रुपए (बुक वैल्यू) की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें उनका मुंबई का फ्लैट के अलावा उनके पति की कंपनी की कुछ संपत्तियां भी शामिल हैं।

क्या है मामला?
चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में अनियम‍ितता बरतने का आरोप लगा है। 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए को लोन दिया गया। वीडियोकॉन ग्रुप का ये लोन एनपीए घोषित कर दिया गया। लोन स्वीकृत करने वाले कंसोर्टियम की कमेटी में चंदा कोचर शामिल थीं। चंदा कोचर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा। वीडियोकॉन के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने न्यूपावर रिन्यूएबल्स में निवेश किया। न्यूपावर के फाउंडर चंदा कोचर के पति दीपक कोचर हैं।

Created On :   10 Jan 2020 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story