आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राहुल गांधी को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

EC notice to leader Rahul Gandhi on violation of code of conduct
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राहुल गांधी को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राहुल गांधी को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
हाईलाइट
  • 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब।
  • आचार संहिता का उल्लंघन करने पर EC ने किया तलब।
  • चुनाव आयोग ने भेजा राहुल गांधी को नोटिस।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आचार संहिता उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है। आयोग ने अमेठी में लगे "न्याय" के पोस्टर के संबंध में राहुल गांधी को तलब किया है। आयोग के अनुसार कांग्रेस ने बिल्डिंग के मालिक की इजाजत के बिना बैनर लगाया था। आयोग ने राहुल से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के चौकीदार चोर है वाले बयान पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। इस संबंध में राहुल के बयान पर भाजपा नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि राहुल अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृती ईरानी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

 

Created On :   19 April 2019 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story