कोरोनाकाल में आईएएस टीना डाबी भीलवाड़ा मॉडल को लेकर सुर्खियों में रहीं, अब इन वजहों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

During the Corona period, IAS Tina Dabi was in the headlines for the Bhilwara model
कोरोनाकाल में आईएएस टीना डाबी भीलवाड़ा मॉडल को लेकर सुर्खियों में रहीं, अब इन वजहों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
फिर शादी के बंधन में बंधेगी टीना कोरोनाकाल में आईएएस टीना डाबी भीलवाड़ा मॉडल को लेकर सुर्खियों में रहीं, अब इन वजहों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
हाईलाइट
  • कोरोना काल में पूरे देश में भीलवाड़ा मॉडल चर्चित रहा
  • टीना डाबी के कार्यों की पूरे देशभर में चर्चा हुई थी
  • टीना डाबी यूपीएससी-2015 की टॉपर थीं

डिजिटल डेस्क, जयपुर। यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इसके पीछे की वजह यही है कि टीना डाबी दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। टीना डाबी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ आगामी 22 अप्रैल को शादी करेंगी, जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई  है। इस वक्त टीना और प्रदीप गवांडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं।

इन दोनों की तस्वीरों पर लोग सोशल मीडिया तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इससे पहले आईएएस टीना डाबी ने आईएएस अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि बाद में निजी कारणों से तलाक ले लिया था। टीना डाबी अपने कार्यो को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। कोरोना काल में जब देश इस महामारी से जूझ रहा था। तब टीना डाबी का भीलवाड़ा मॉडल पूरे देश में चर्चित रहा। टीना ने अपने बेहतरीन मैनेजमेंट से कोरोना फैलने पर काबू पाया था। जिसकी पूरे देश में सराहना हुई थी। 

जानें क्यों चर्चित था भीलवाड़ा मॉडल?

कोरोना वायरस जब पूरे देश में कहर बरपाया था। पूरे देश में जिसकी वजह से लॉकडाउन करना पड़ा था। तब टीना डाबी सुर्खियों में आई थी। कोरोना काल  में पूरे देश में उस समय भीलवाड़ा मॉडल चर्चित रहा। तब टीना डाबी वहां की एसडीएम थीं। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले लोगों का भरोसा लेने बाद जिले को आइसोलेट कर दिया था। जिसकी वजह से कोरोना के मामले कम होने लगे थे। टीना डाबी के इन कार्यों की पूरे देशभर में चर्चा हुई थी और लोगों ने काफी तारीफ भी की थी।

टीना डाबी टॉपर थीं

टीना डाबी यूपीएससी-2015 की टॉपर थीं। उन्होंने देश में पहला रैंक प्राप्त किया था। टीना डाबी का जन्म, मध्य प्रदेश के भोपाल में 9 नवंबर, 1993 को हुआ था। टीना के पिता जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल में महा प्रबंधक रहे हैं। जबकि, उनकी मां हिमानी डाबी भी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की अधिकारी रही हैं। टीना की छोटी बहन रिया डाबी भी 2020-21 की सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स में शामिल रही हैं। रिया को भी राजस्थान कैडर मिला है। वर्तमान में राजस्थान में ही आईएएस अधिकारी हैं। 

Created On :   7 April 2022 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story