आश्रम फ्लाईओवर 45 दिनों के लिए बंद होने से दिल्ली वालों को दिक्कत, जाम ही जाम

Due to the closure of Ashram flyover for 45 days, the people of Delhi are in trouble, jam only jam
आश्रम फ्लाईओवर 45 दिनों के लिए बंद होने से दिल्ली वालों को दिक्कत, जाम ही जाम
उत्तरप्रदेश आश्रम फ्लाईओवर 45 दिनों के लिए बंद होने से दिल्ली वालों को दिक्कत, जाम ही जाम
हाईलाइट
  • राहत मिलने के कोई आसार नहीं

डिजिटल डेस्क, नोएडा। आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो रास्ता कुछ मिन्टों में पार हो जाता है अब घंटों लग रहे हैं। पहले जहां सुबह और शाम गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती थीं, अब वहां दिन में भी वाहन रेंगते दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली के सबसे व्यस्त मार्ग में जाने वाले और नोएडा गाजियाबाद को साउथ दिल्ली से जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर बंद होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से दक्षिण दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों की रफ्तार पर लगाम लग गई है। फ्लाईओवर पर आवाजाही बंद होने की वजह से अब रिंग रोड पर सराय काले खान से लेकर मूलचंद तक भीषण जाम लग रहा है।

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग बारापूला रोड, मथुरा और सीवी रमन मार्ग से लेकर आउटर रिंग रोड के रूट का सहारा ले रहे हैं, जिसकी वजह से यहां पर भी व्यस्तता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। माना यह जा रहा है कि फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम अभी करीब डेढ़ महीने तक जारी रहेगा जिस दौरान आश्रम फ्लाईओवर पर आवागमन बंद होकर वैकल्पिक रूट से ही लोग आ जा सकेंगे, इसलिए लोगों को अभी इन दिनों राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

नोएडा गाजियाबाद या पूर्वी दिल्ली से एम्स, सफदरगंज ,अपोलो व अन्य अस्पतालों के लिए आने जाने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें जाम से निकलने में तकरीबन घंटे भर का समय लग जा रहा है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Jan 2023 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story