डिंपल यादव ने किया आजम खान का बचाव, कहा- लोग छोटी बातों पर ध्यान न दें
- डिंपल ने कहा कहा कि आजम खान द्वारा दिया गया बयान काफी छोटी बात है।
- डिंपल ने कहा कहा कि किसी भी महिला के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है
- डिंपल यादव ने पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान द्वारा दिए गए बयानों का बचाव किया है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान का जया प्रदा को लेकर दिए गए बयानों का बचाव किया है। डिंपल ने कहा कि आजम खान द्वारा दिया गया बयान छोटी बात है। बता दें कि आजम खान ने रामपुर में एक रैली के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा था कि मैं 17 दिन में पहचान गया कि जया प्रदा की अंडरवियर खाकी रंग की है।
कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव ने कहा, किसी भी महिला के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है, लेकिन दयाशंकर सिंह ने जब मायावती के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की थी, तब तो मीडिया ने उसे नहीं दिखाया था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जब टिप्पणी की गई, तब भी मीडिया ने उसे नहीं दिखाया। ऐसा क्यों हुआ? मुझे नहीं लगता कि इन छोटी-छोटी बातों में पड़ने की जरूरत है।
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आजम खान का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि इस मामले पर सपा को बार-बार महिला सम्मान पर सफाई देने की जरूरत नहीं है। सबको पता है कि हमारी पार्टी ने महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है। आजम खान की एक बात को पकड़कर, लगातार उसी पर चर्चा की जा रही है, लेकिन वह लोग हमारी पार्टी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए कामों को नहीं देख रहे हैं।
बता दें कि रविवार को रामपुर में एक रैली के दौरान आजम खान ने कहा था कि "मैं यहां मौजूद आप सभी लोगों से एक सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी? 10 बरस जिसने रामपुर वालों का खून पीया, लहू पिया, जिसकी उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए। रामपुर की गलियां, रामपुर के सड़कों की पहचान कराई। किसी का कंधा नहीं लगने दिया उसके शरीर से आप सभी गवाही दोगे, छूने नहीं दिया, गंदी बात नहीं करने दी। शाहबाद वालों, रामपुर वालों, उत्तरप्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, लेकिन मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।
इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार तोड़ी जा रही आचार संहिता पर चुनाव आयोग (EC) ने सख्त कदम उठाया था। आयोग ने आजम खान के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं महिला आयोग ने भी नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था।
Created On :   18 April 2019 12:00 AM IST