देश में जल्द शुरू होने वाला है टीकाकरण, DGCA ने कोविड-19 वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाइडलाइन जारी की

DGCA issues guidelines to airlines for transportation of Covid-19 vaccines
देश में जल्द शुरू होने वाला है टीकाकरण, DGCA ने कोविड-19 वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाइडलाइन जारी की
देश में जल्द शुरू होने वाला है टीकाकरण, DGCA ने कोविड-19 वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाइडलाइन जारी की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने शुक्रवार को सभी विमान ऑपरेटरों को दिशा-निर्देश जारी किए। ड्राई आइस में पैक कोविड-19 वैक्सीन के देश में ट्रांसपोर्टेशन के लिए ये गाइडलाइन जारी की गई है। ड्राई आइस सामान्य वायुमंडलीय दबाव में -78 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस में बदल जाती है। इसलिए इसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) ने डेंजरस गुड्स के रूप में क्लासिफाई किया है।

बता दें कि 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की "कोविशील्ड" और भारत बायोटेक की "कोवैक्सीन" को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। ऐसे में जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी मंगलवार को कहा था कि देश में 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा था देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है। ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है। इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन स्टोर की जाएगी। फिर यहां से वैक्सीन को बल्क में जिला स्तर में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ्रीजर डब्बों में भेजा जाएगा। जहां पर इस वैक्सीन को अंतिम रूप से लोगों को लगाया जाएगा।

Created On :   8 Jan 2021 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story