तीसरी लहर के बीच मकर संक्रांति मेले पर श्रद्धालु नहीं लगा सकेंगे गंगा में डुबकी

Devotees will not be able to take a dip in the Ganges at Makar Sankranti fair amid the third wave
तीसरी लहर के बीच मकर संक्रांति मेले पर श्रद्धालु नहीं लगा सकेंगे गंगा में डुबकी
कोविड -19 तीसरी लहर के बीच मकर संक्रांति मेले पर श्रद्धालु नहीं लगा सकेंगे गंगा में डुबकी
हाईलाइट
  • बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकेंगे हरिद्वार

डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते  मकर संक्रांति के अवसर और हर की पौड़ी पर भी भक्तों और श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी है,जिला प्रशासन के मुताबिक 14 जनवरी को जिले में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं है। शासन ने हरिद्वार के साथ साथ ऋषिकेश के भी सभी घाटों पर भी गंगा स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।  

आपको बता दें हिंदू धार्मिक पंरपराओं में मकर संक्रांति के दिन गंगा में डुबकी  लगाने का विशेष महत्व है। जिसके लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस समय पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के  मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगा स्नान पर रोक लगा दी है।

जिला प्रशासन ने मकर सक्रांति के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान पर प्रतिबंध के  साथ हर की पौड़ी क्षेत्र पर बाहरी और स्थानीय लोगों के आने पर भी रोक लगा दी।  जिलाधिकारी ने इस संबंध में कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

Created On :   11 Jan 2022 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story