उप: बीजेपी ने सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनावों में मारी बाजी

Deputy: BJP wins the Cooperative Land Development Bank elections
उप: बीजेपी ने सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनावों में मारी बाजी
उप: बीजेपी ने सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनावों में मारी बाजी
हाईलाइट
  • उप: बीजेपी ने सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनावों में मारी बाजी

लखनऊ, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह जश्न का मौका है क्योंकि यहां पार्टी और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंकों के चुनावों में 311 में से 281 सीटें जीत ली हैं।

इसके लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। विपक्ष में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी ने भी कुछ सीटें जीतीं हैं।

इन चुनावों के लिए चुनाव आयुक्त पी.के. मोहंती ने कहा कि शिकायतों के चलते 11 जगहों पर चुनाव रद्द किए गए थे।

इस ऐतिहासिक जीत को लेकर भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि विपक्षी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की ही हिम्मत नहीं की। वहीं विपक्ष ने कहा कि कि राज्य की मशीनरी ने चुनावों को हाइजैक कर लिया था।

कांग्रेस गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी के जगदीशपुर में ही जीत दर्ज करा सकी, जहां राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से हार गए थे। विपक्षी दलों द्वारा जीती गई अन्य प्रतिष्ठित सीटों में वाराणसी, बलिया, गाजीपुर और इटावा थीं।

2005 से तीन बार बैंक के अध्यक्ष रह चुके प्रगतिवादी समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नियमों में बदलाव किया जिसने उन्हें चुनाव लड़ने में अयोग्य घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, अध्यक्ष पद के लिए दो बार से ज्यादा चुनाव लड़ना अब वर्जित है, जो कि अलोकतांत्रिक है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   3 Sept 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story