- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- Zomato विवाद : जबलपुर एसपी ने अमित...
Zomato विवाद : जबलपुर एसपी ने अमित शुक्ला को नोटिस जारी किया
- ग्राहक ने लिखा हमारा श्रावण महीना चल रहा है और हमें मुस्लिम शख्स से खाना नहीं चाहिए
- जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ल ने किया था खाना ऑर्डर
- मैसेज में डिलिवरी बॉय मुस्लिम होने का पता चलने पर कैंसिल किया खाना
डिजिटल डेस्क, भोपाल/जबलपुर। जोमेटो फूड डिलीवरी ऑर्डर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जबलपुर एसपी अमित सिंह ने शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं। उन्होंने कहा कि शुक्ला ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया है। उनके खिलाफ धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिंह ने कहा, "शुक्ला को एक नोटिस जारी किया है। वह हमारी निगरानी में है। वह कुछ भी ट्विट करते हैं, जो संविधान के खिलाफ है कार्रवाई की जाएगी।"
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ल नाम के एक शख्स ने जोमेटो पर खाना ऑर्डर किया, लेकिन उन्हें पता चला कि डिलीवरी ब्वॉय एक मुस्लिम है तो उन्होंने इस खाना को लेने से इंकार कर दिया। अमित ने इसकी वजह सावन माह बताई, लेकिन कंपनी द्वारा जब अमित की बात नहीं मानी गई तो अमित ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया और जोमेटो से रिफंड देने की मांग की। इतना ही नहीं अमित शुक्ला ने इस बात को सोशल मीडिया तक पहुंचा दिया।
अमित ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने जोमेटो का ऑर्डर कैंसिल कर दिया है। उन्होंने मेरा खाना मुस्लिम राइडर को दिया साथ ही कहा कि वो राइडर चैंज नहीं कर सकते और पैसा रिफंड भी नहीं करेंगे।" अमित ने लिखा है कि मैंने उनसे कहा कि वो मुझ पर इस तरह खाना लेने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं और मुझे रिफंड की कोई जरूरत नहीं है।
Just cancelled an order on @ZomatoIN they allocated a non hindu rider for my food they said they can"t change rider and can"t refund on cancellation I said you can"t force me to take a delivery I don"t want don"t refund just cancel
— पं अमित शुक्ल (@NaMo_SARKAAR) July 30, 2019
दूसरे स्क्रीनशॉट अमित ने बातचीत के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिसमें जोमेटो कस्टमर केयर ने लिखा- "हमारे पास काफी सवाल आ रहे हैं, जिसकी वजह से डिलिवरी में देरी हो रही है।" इसके बाद अमित ने लिखा- क्या आप राइडर को चेंज कर सकते हैं? इस पर जोमेटो कस्टमर केयर ने पूछा- क्या हम जान सकते हैं कि समस्या क्या है? इसके बाद अमित ने लिखा- हमारा श्रावण महीना चल रहा है और हमें मुस्लिम शख्स से खाना नहीं चाहिए। स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी कह रही है कि अगर वो ऑर्डर कैंसिल करते हैं तो उन्हें कैंसिलेशन चार्च के तौर पर 237 रुपए देने होंगे।
Just cancelled an order on @ZomatoIN they allocated a non hindu rider for my food they said they can"t change rider and can"t refund on cancellation I said you can"t force me to take a delivery I don"t want don"t refund just cancel
— पं अमित शुक्ल (@NaMo_SARKAAR) July 30, 2019
पंडित अमित शुक्ल ने एक और स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि जब मैं आपतत्ति दर्ज कराई तो जोमेटो ने उन्हें ब्लॉक कर दिया और अब ऐप पर पहले की ऑर्डर हिस्ट्री भी दिखाई नहीं दे रही है। अमित शुक्ल का कहना है कि अब वो इस मामले में अपने वकील से सलाह लेकर जोमेटो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इस मामले में जमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने लिखा, "हमें आइडिया ऑफ इंडिया और हमारे सम्मानित ग्राहकों एवं पार्टनरों की विविधता पर गर्व है। हमें हमारे मूल्यों के रास्ते में आड़े आने वाला बिजनस खोने पर कोई दुख नहीं है।
We are proud of the idea of India - and the diversity of our esteemed customers and partners. We aren’t sorry to lose any business that comes in the way of our values.
Created On :   31 July 2019 5:41 PM IST