Delhi Violence: पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली HC के जज मुरलीधर का तबादला
- जस्टिस मुरलीधर ने बुधवार को हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी
- दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर का पंजाब ऐंड हरियाणा हाई कोर्ट में तबादला
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीजेआई बोबडे की सलाह पर तबादला किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को अहम सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस. मुरलीधर का तबादला हो गया है। दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस मुरलीधर को पंजाब ऐंड हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीजेआई बोबडे की सलाह पर यह तबादला किया।
Justice S Muralidhar transferred from Delhi HC to Punjab and Haryana HC
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2020
Read @ANI story | https://t.co/WQJPIs0iD0 pic.twitter.com/V6RR5HHvk0
बता दें कि जस्टिस मुरलीधर ने बुधवार को हिंसा मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई थी। राष्ट्रपति भवन की ओर से जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े से सलाह लेने के बाद जस्टिस मुरलीधर का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में किया।
Supreme Court Collegium, in its meeting held on February 12 (Wednesday) had recommended the transfer of Delhi High Court judge, Justice S Muralidhar to Punjab and Haryana High Court. https://t.co/lJBTbxYaqe
— ANI (@ANI) February 26, 2020
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 12 फरवरी को हुई बैठक में जस्टिस मुरलीधर को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी।
पत्नी और बेटे के साथ सपा सांसद आजम खान को रामपुर कोर्ट ने भेजा जेल
गौरतलब है कि, 29 मई 2006 को जस्टिस मुरलीधर दिल्ली हाई कोर्ट के जज बने थे। जस्टिस मुरलीधर उस बेंच का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसने आईपीसी की धारा 377 को गैरआपराधिक घोषित किया था। वह दिल्ली हाई कोर्ट में वरिष्ठता में तीसरे नंबर पर थे। अब पंजाब ऐंड हरियाणा हाई कोर्ट में वरिष्ठता में वह चीफ जस्टिस रवि शंकर झा के बाद दूसरे नंबर पर होंगे।
दिल्ली हिंसा: पीएम ने लोगों से की शांति की अपील, कहा- स्थिति सामान्य होना जरूरी
Created On :   27 Feb 2020 2:30 AM GMT