शर्मनाक: गाजियाबाद के क्वारैंटाइन सेंटर में बिना पेंट के घूम रहे तब्लीगी जमात के लोग, अश्लील गाने गाकर नर्सों से मांगी बीड़ी-तंबाकू, 6 पर केस दर्ज 

शर्मनाक: गाजियाबाद के क्वारैंटाइन सेंटर में बिना पेंट के घूम रहे तब्लीगी जमात के लोग, अश्लील गाने गाकर नर्सों से मांगी बीड़ी-तंबाकू, 6 पर केस दर्ज 

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में रहे लोगों को अलग-अलग राज्यों से पकड़कर क्वारैंटाइन किया गया है। अब ये लोग बेजा हरकतों पर उतर आए हैं। गुरुवार शाम गाजियाबाद के सीएमओ ने जिले के डीएम से एमएमजी हॉस्पिटल में बनाए गए क्ववारैंटाइन सेंटर में रह रहे तबलीगी जमात के लोगों की नर्सों से बदतमीजी करने की शिकायत की है। सीएमओ ने शिकायत में बताया कि क्वारैंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात के लोग बिना पैंट के घूम रहे हैं। वहीं कुछ लोग नर्सों को देखकर भद्दे इशारे कर रहे हैं। यहां तक की नर्सों से बीड़ी और तंबाकू की डिमांड कर रहे हैं। मामले की शिकायत मिलते ही डीएम ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। यही नहीं इन 6 लोगों को एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि दिल्ली में कई जमाती बुधवार को बसों में बैठते वक्त पुलिस-सरकारी कर्मचारियों के ऊपर थूक रहे थे। निजामुद्दीन स्थित मरकज की इमारत से बुधवार सुबह तक दो हजार से ज्यादा जमातियों को बाहर निकाला था। इससे पहले, तब्लीगी जमात के 167 लोगों को बसों के जरिए मंगलवार रात तुगलकाबाद क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया था। इन्हें दो जगहों पर रखा गया है। दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया था कि ये लोग क्वारैंटाइन सेंटर में जगह-जगह थूक रहे हैं। डॉक्टरों और देखरेख में जुटे स्टाफ को गालियां दे रहे हैं। अस्पताल में भर्ती जमात के एक व्यक्ति ने तो खुदकुशी की भी कोशिश की थी। 

इन राज्यों में मिले जमाती
मरकज से निकले लोगों की तलाश में 22 से ज्यादा राज्यों में अभियान छेड़ा गया है। इनमें से कई लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश 43, दिल्ली में 24, तेलंगाना में 21, अंडमान-निकोबार में 9, असम में 5 और कश्मीर में एक कोरोना संक्रमित शामिल है।

इन राज्यों में संक्रमण का खतरा बढ़ा
मरकज में 1 से 15 मार्च के बीच हुए कार्यक्रम में देश-विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। लेकिन, इसके बाद भी करीब 2000 से ज्यादा लोग यहां रुके रहे, जबकि ज्यादातर लॉकडाउन से पहले अपने घरों को लौट गए। यहां से संक्रमण का कनेक्शन दिल्ली समेत 22 राज्यों से जुड़ रहा है। इनमें तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, आंध्रप्रदेश, श्रीनगर, दिल्ली, ओडिशा, प.बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, गुजरात, मेघालय, मणिपुर, बिहार, केरल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

Created On :   3 April 2020 4:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story