संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, स्पीकर समेत बीजेपी सांसदों ने लगाई झाड़ू
- बीजेपी सांसदों सहित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लिया हिस्सा
- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान
- सांसद हेमा मालिनी ने कहा- यह अत्यंत सराहनीय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में संसद भवन परिसर में शनिवार (13 जुलाई) को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में शामिल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाई। इतना ही नहीं महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।
#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in "Swachh Bharat Abhiyan" in Parliament premises. pic.twitter.com/JJJ6IEd0bg
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, यह अत्यंत सराहनीय है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संसद परिसर में "स्वच्छ भारत अभियान" के लिए स्पीकर ने पहल की। मैं अगले सप्ताह मथुरा जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी।
BJP MP Hema Malini: It is highly appreciable that the Speaker of the House took initiative to carry out "Swachh Bharat Abhiyan" on the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, in Parliament premises. I will go back to Mathura next week and carry out this Abhiyan there as well. pic.twitter.com/86x5jX7TKE
— ANI (@ANI) July 13, 2019
दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है। इसी दिशा में आज संसद भवन परिसर में झाड़ू चला कर सांसदों, मंत्रियों और स्पीकर ने स्वच्छता का संदेश दिया। स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी समेत कई बीजेपी सांसद इस अभियान में शामिल हुए।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष में संसद परिसर में स्थापित महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। @rajnathsingh @ianuragthakur pic.twitter.com/FNOqZZeISl
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019
Created On :   13 July 2019 7:36 AM GMT