Delhi Violence: हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई
- दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में बीते सप्ताह भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। दिल्ली के राममनोहर लोहिया शवगृह में रविवार को चार शवों को लाने के बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ गई।
Death toll in #DelhiViolence rises to 47 (38 at Guru Teg Bahadur Hospital, 3 at Lok Nayak Hospital, 1 at Jag Parvesh Chander Hospital 5 at Dr. Ram Manohar Lohia Hospital). pic.twitter.com/LBtWQ9FW3j
— ANI (@ANI) March 2, 2020
गुरु तेग बहादुर अस्पताल से कम से कम 38 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, जिनमें 28 मृतकों को लाया गया था और दस की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। एलएनजेपी से तीन की मौत होने की जानकारी मिली।
सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद उत्तरपूर्वी दिल्ली में चार दिनों तक जारी हिंसा में 200 से अधिक लोग घायल हुए और करोड़ों की संपत्ति नष्ट हुई है। संसद में सोमवार को इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष द्वारा दोनों सदनों में इस मामले पर चर्चा कराने का मुद्दा उठाने के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
Created On :   2 March 2020 2:30 PM IST