लेस्बियन करवा चौथ के ऐड पर डाबर ने मांगी माफी, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को दिए थे जांच के निर्देश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डाबर फेम ब्लीच का करवा चौथ वाला विज्ञापन विवाद में है। रिलीज होने के साथ ही ये विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में बंट गया है। इस विज्ञापन को LGBTQ कम्युनिटी द्वारा पसंद किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इसे हिंदू त्योहारों का मजाक बताया जा रहा है। देखते ही देखते लोगों ने डाबर के प्रोडेक्ट्स का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। विवाद को बढ़ता देखकर डाबर कंपनी ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा कर लोगों से माफी मांगी है।
— Dabur India Ltd (@DaburIndia) October 24, 2021
इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हिन्दू धर्म के धार्मिक त्योहारों के लिए ही आखिर क्यों विज्ञापन और वीडियो-फोटो जारी किए जाते है। आज समलैंगिक या लेस्बियन को व्रत करते हुए दिखा रहे है और कल फिर लड़कों (गे) को शादी करते हुए दिखाएंगे। अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्मों को लेकर बनाकर दिखाओ। मैंने DGP को निर्देश दिए हैं, पूरे मामले की जांच करवाकर कंपनी को बताएं। कंपनी या तो विज्ञापन हटाए या फिर हम कार्रवाई करेंगे। हिन्दू धर्म के साथ इस तरह से कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।
डाबर कंपनी का लेस्बियन वाला विज्ञापन आपत्तिजनक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 25, 2021
मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने डीजीपी को यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/izd3M8MlLW
Created On :   25 Oct 2021 5:06 PM IST