13 जून को गुजरात तट से टकराएगा तूफान, मोदी बोले- केंद्र की है नजर
- 13 जून की सुबह यह तूफान गुजरात के महुवा इलाकों से गुजरेगा
- उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान
- मौसम विभाग के अनुसार आज यह तूफान विराट रूप ले सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान "वायु" उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को यह तूफान विराट रूप ले सकता है। वहीं इस तूफान के साथ देश के पश्चिमी तटों में भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान बना है, जो सोमवार को एक गहरे दबाव में बदल गया। मौसम संबंधी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात 13 जून तक पहुंच सकता है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात वायु को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस पर नजर बनाए हुए हैं। NDRF के अलावा अन्य सभी एजेंसियां लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं।
The Central Government is closely monitoring the situation due to Cyclone Vayu in Gujarat and other parts of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2019
I have been constantly in touch with State Governments.
NDRF and other agencies are working round the clock to provide all possible assistance.
तूफान की रफ्तार
‘वायु’ चक्रवात से निपटने के लिए गुजरात प्रशासन हाईअलर्ट पर है, जिसके गुरुवार को वेरावल के पास समुद्र तट पर दस्तक देने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को यह तूफान अपने चरम पर होगा। मौसम विभाग की मानें तो वायु के 13 जून को तड़के गुजरात तट पर पहुंचने की आशंका है। 13 जून की सुबह यह तूफान पोरबंदर और महुआ के बीच वेरावल तथा दीव क्षेत्र के आसपास समुद्र तट से टकरा सकता है। इससे गुजरात के तटीय जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
Kutch: #CycloneVayu is expected to make a landfall in #Gujarat tomorrow morning. Tourists visiting Dwarka, Somnath, Sasan, Kutch, have been advised to leave for safer places after the afternoon of 12 June pic.twitter.com/9zPSoZFJZ2
— ANI (@ANI) June 12, 2019
110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाला तूफान 13 जून की सुबह 135 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकता है। भारत के मौसम विभाग ने चक्रवात वायु पर एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मछुआरों के लिए 13 जून तक अलर्ट जारी किया गया है और उन्हें समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
IMD Weather: #VayuCyclone very likely to move nearly northward and cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva around Veraval Diu region as a severe cyclonic storm with wind speed 110-120 km/h gusting to 135 km/h during early morning of 13th June 2019. pic.twitter.com/UGj5NXRu5C
— ANI (@ANI) June 11, 2019
मिल सकती है राहत
IMD के पूर्वानुमान विभाग के प्रमुख डी शिवानंद पाई के अनुसार इस चक्रवात से मानसून लेट हो सकता है। हालांकि इसके उत्तर की ओर की हलचल वाली नम समुद्री हवाओं को गुजरात और राजस्थान की तरफ से उत्तर भारत की तरफ मोड़ने की संभावना है। यह अपने साथ हल्की बारिश ला सकती है और जिससे इस क्षेत्र में गर्म तापमान से राहत मिल सकती है।
NDRF की टीमें तैनात
चक्रवात ततूफान से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और दीव में 39 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है। हर टीम में करीब 45 कर्मी हैं। बचाव दल नावों, पेड़ काटने वाली मशीनों और दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस हैं। थलसेना की 34 टीमों को भी तैयार रखा गया है।
Gujarat: IAF C-17 aircraft lands at Jamnagar with NDRF team. The NDRF team will carry out humanitarian aid and disaster relief (HADR) missions in Gujarat, for the people affected by #CycloneVayu pic.twitter.com/8MCRUPvix5
— ANI (@ANI) June 11, 2019
Created On :   12 Jun 2019 4:06 AM GMT