दक्षिण भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा 'फेनी' तूफान, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
- अगले 12 घंटो में हो सकती है बारिश
- दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा भारत
- मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दक्षिणी राज्यों की तरफ फेनी नाम का एक तूफान तेजी से बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने इस तूफान के कारण केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, तूफान के कारण 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तक हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
तटीय इलाकों के मछुवारों को 4 से 5 दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। चक्रवात चेतावनी विभाग ने कहा है कि फेनी तूफान अभी श्रीलंका के त्रिंकोमली के 745 किलोमीटर पहले दक्षिण-पूर्व में है, और अगले 12 से 24 घंटें में उसके दक्षिण भारत के तटीय इलाकों तक पहुंचने की संभावना है।
IMD: Cyclonic Storm ‘FANI’ lay centred at 0530 hrs over southeast Bay of Bengal neighbourhood, about 745 km east-southeast of Trincomalee (Sri Lanka), 1050 km southeast of Chennai (Tamil Nadu) and 1230 km south-southeast of Machilipatnam (Andhra Pradesh). https://t.co/PDcjWOdLUD
— ANI (@ANI) April 28, 2019
Created On :   28 April 2019 11:48 PM IST