आंध्र की तरफ बढ़ रहा तमिलनाडू में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान मैंडूस, मध्यप्रदेश में भी होगा असर, इन स्थानों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
- यूएई ने दिया मैंडूस नाम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। तमिलनाडू में भारी तबाही मचाने के बाद मैंडूस तूफान अब आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। यह तूफान अगर आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से टकराता है तो इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मैंडूस के प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जिससे दिन का पारा लुढ़ककर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ जाएगा।
इन स्थानों पर रहेगा असर
मैंडूस के कारण मध्यप्रदेश के मौसम में 12 दिसंबर से परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगर मैंडूस अपनी दिशा में परिवर्तन करके विशाखापट्टनम के तट से टकराता है तो इसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। यहां के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी। जिसके बाद तापमान में कमी आएगी और फिर पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ जाएगा। 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश हो सकती है। इन तीन दिनों में इस तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, शहडोल, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, छतरपुर, रीवा, सागर, आगर मालवा, भोपाल और बड़वानी में होगा।
तूफान ने तमिलनाडू में मचाई तबाही
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022
इससे पहले 9 दिसंबर की देर रात चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मामल्लपुरम तट के पास दस्तक दी। जिस वजह से तमिलनाडू के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। तेज हवाओं और बारिश के कारण चेन्नई समेत कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी चेन्नई हुई, यहां के टी नगर इलाके में एक दीवार से गिरने से 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा 9 दिसंबर को चली तेज आंधी के कारण यहां करीब 100 पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से कई सड़कें ब्लॉक हो गईं और पांच बिजली के खंबे गिर गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022
अभी भी राज्य के कई स्थानों में बारिश हो रही है, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर ने मैंडूस के खतरे के मद्देनजर लोगों को पेड़ों के आसपास वाहन पार्क ने करने को कहा है। इसके साथ ही शहर के सभी पार्क व खेल मैदानों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही लोगों को समुद्र किनारे न जाने की सलाह भी प्रशासन ने दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने लोगों से कहा कि पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।
वहीं राज्य के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि 9 हजार से ज्यादा लोगों को 205 राहत केंद्रों में रखा गया है। साथ ही बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ की 40 सदस्यीय टीम के अलावा 16 हजार पुलिसकर्मी और 15 सौ होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
आंध्र प्रदेश में साइक्लोन के प्रभाव से तेज बारिश, 4 दिन का अलर्ट जारी
तमिलनाडू के साथ ही आंध्रप्रदेश में भी मैंडूस का असर देखा जा रहा है। इसकी एंट्री आंध्रप्रदेश में हो गई है। यहां के कई इलाकों में इसके प्रभाव से तेज बारिश हो रही है। प्रदेश के तिरूपति में बारिश के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के असर से प्रदेश में 3 से 4 दिन तक बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना भी विभाग द्वारा जताई गई है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन ने 3 से 4 दिन तक के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है।
यूएई ने दिया मैंडूस नाम
इस चक्रवाती तूफान का नाम मैंडूस यूएई ने रखा है। यह अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ खजाने की पेटी होता है। यह इस साल बंगाल की खाड़ी में आने वाला दूसरा तूफान है। इससे पहले अक्टूबर के महीने में सितरांग तूफान आया था।
Created On :   10 Dec 2022 2:19 PM IST