लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले
- पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 165 नए मामले सामने आए
डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 165 नए मामले सामने आने के साथ ही रविवार को जम्मू-कश्मीर में रोजाना मामलों में वृद्धि जारी रही।
अधिकारियों ने बताया कि नौ मामले जम्मू संभाग से और 156 कश्मीर संभाग से हैं।
श्रीनगर चेस्ट डिजीज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीद नजीर ने ट्वीट किया, पिछले महीनों की तुलना में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मामलों और अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है, कश्मीर घाटी में नए डेल्टा प्रकार के तनाव की संभावना है, हालांकि, कोई मामला नहीं है। अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करें और टीका लगवाएं।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,33,076 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,27,483 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,440 लोगों की मौत हो चुकी है।
महामारी की शुरुआत के बाद से यूटी से काले कवक के कुल 49 मामले भी सामने आए हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,153 हो गई है, जिनमें से 127 जम्मू संभाग से और 1,026 कश्मीर संभाग से हैं।
सरकार ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 वैक्सीन की 52,803 खुराकें दी गईं।
(आईएएनएस)
Created On :   7 Nov 2021 11:30 PM IST