Covid-19: 18+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोविन पोर्टल का सर्वर हुआ क्रैश

Covid-19 Vaccine registration for 18+ from today
Covid-19: 18+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोविन पोर्टल का सर्वर हुआ क्रैश
Covid-19: 18+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोविन पोर्टल का सर्वर हुआ क्रैश
हाईलाइट
  • इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकेंगे
  • कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के अगले चरण का रजिस्ट्रेशन आज से होगा शुरू
  • वैक्सीनेशन के ये चरण 1 मई से शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के अगले चरण का रजिस्ट्रेशन आज से यानी 28 अप्रैल शाम 4 बजे से शुरू होना था। लेकिन 4 बजते ही कोविन पोर्टल क्रैश हो गया। लोगों को आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा। एक मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन के इस चरण में 18 से 44 साल के लोग बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगवा सकेंगे। ऐसे में पोर्टल क्रैश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अब तक, केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की अनुमति थी।

 

 

जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवालों के जवाब?

1. आप कब रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?

  • कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल, 2021 को शाम 4 बजे से शुरू हो गया है।

2. कैसे करें वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक?

  • सभी पात्र नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और CoWin पोर्टल के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक - https://www.CoWin.gov.in/home

3. कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें।
  • आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा।
  •  इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफ़ाई लिखे आइकन पर क्लिक करें।
  •  इससे ये वेरिफ़ाई हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पन्ना नज़र आएगा।
  • यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फ़ोटो आईडी भी साझा करें।
  • अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी विस्तार से लिखें।
  • जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नज़र आने लगेगी।

 

4. पात्र नागरिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? 

  • नीचे दिए गए किसी भी आईडी से आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मिनिस्ट्री ऑफ लेबर की स्कीम के तहत जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड
  • MPs/MLAs/MLCs को जारी किए गए ऑफिशियल आइडेंटिटी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक-पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक
  • पासपोर्ट
  • पेंशन डॉक्यूमेंट
  • सेंट्रल/स्टेट गवर्नमेंट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से कर्मचारियों को जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
  • वोटर आईडी

Created On :   28 April 2021 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story