Covid-19 India: देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 609 लोगों की मौत, 3,548 स्वस्थ हुए

Covid-19 India: In the country, the rate of recovery of patients is 17.48 percent
Covid-19 India: देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 609 लोगों की मौत, 3,548 स्वस्थ हुए
Covid-19 India: देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 609 लोगों की मौत, 3,548 स्वस्थ हुए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस रोगियों के ठीक होने की दर 17.48 फीसदी है और अभी तक कुल 3,548 रोगी ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि 1.24 करोड़ कोरोना वायरस योद्धा और स्वयंसेवक इस घायक वायरस को हराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम पर लगे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 609 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है, जबकि देश में फिलहाल कुल 15,005 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि अब तक देश में 19,162 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अभी तक 3,548 लोग ठीक हो चुके हैं और कल (सोमवार) 705 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। हमारा रिकवरी प्रतिशत (ठीक होने की दर) 17.48 फीसदी है।

बीते 6 दिन में 1946 लोग स्वस्थ हुए
अगर कोरोना रोगियों के ठीक होने की दर पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले छह दिन में 1946 लोग स्व्स्थ हो चुके हैं। 15 अप्रैल को कुल 183 रोगी ठीक हुए, जबकि 16 अप्रैल को 260 और 17 अप्रैल को 243 रोगी ठीक हुए हैं। इसके अलावा 18 अप्रैल को 239 रोगी ठीक हुए हैं, जबकि 19 अप्रैल को 316 और 20 अप्रैल को 705 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक ही दिन में सबसे अधिक रोगी 20 अप्रैल को ठीक हुए हैं, जो कि एक बेहतर संकेत माना जा सकता है। देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी जी-जान से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इन सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया गया है।

देश में अब तक 4,49,810 लोगों जांच हुई 
कोविड-19 पर गठित अधिकार प्राप्त समूह के चेयरमैन अरविंद पांडा ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 से लड़ने में लगे हुए कोरोना योद्धाओं का विवरण 20 श्रेणियों और 49 उप-श्रेणियों में दिया गया है। ये जानकारी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के लिए अब तक देश में कुल 4,49,810 परीक्षण किए गए हैं, जबकि सोमवार को 35,852 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Created On :   21 April 2020 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story