भारत बायोटेक का दावा, कोवैक्सिन 81% असरदार, जारी किए फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स के नतीजे
By - Bhaskar Hindi |3 March 2021 1:13 PM IST
भारत बायोटेक का दावा, कोवैक्सिन 81% असरदार, जारी किए फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स के नतीजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बायोटेक ने कोरोनावायरस वैक्सीन - कोवैक्सिन के फेज 3 क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे बुधवार को रिलीज किए। कंपनी का दावा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद यह 81 प्रतिशत तक प्रभावी है। यह वैक्सीन तेजी से सामने आ रहे कोरोनावायरस के अन्य वैरिएंट्स के खिलाफ भी कारगर है। बता दें कि सरकार ने जनवरी के पहले हफ्ते में वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया था।
खबर में खास:
- भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर यह वैक्सीन डेवलप की है।
- कोवैक्सिन के फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स में 25,800 वॉलंटियर्स शामिल हुए।
- यह भारत में कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में शामिल होने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा।
- इनमें 2,433 लोग 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के थे, जबकि 4,500 वॉलंटियर्स गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
- इनमें से 43 वॉलंटियर्स कोरोनावायरस से इंफेक्टेड पाए गए।
- 36 प्लेसिबो ग्रुप के थे, जबकि सिर्फ 7 वैक्सीन ग्रुप के।
- इस आधार पर वैक्सीन की इफेक्टिवनेस 80.6% रही है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने हाल ही में कोवैक्सिन के ही डोज लिए हैं।
Created On :   3 March 2021 6:42 PM IST
Next Story