Coronavirus in India: भारत में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 38 हजार से ज्यादा नए केस
- 12 करोड़ 74 लाख 80 हजार 186 सैंपल टेस्ट किए गए हैं
- 24 घंटे में मिले 38 हजार से ज्यादा नए केस
- भारत में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख के पार
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 90 लाख के करीब पहुंचता नजर आ रहा है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 89 लाख 12 हजार 908 हो गई है। इस वायरस की चपेट में आने से करीब 1 लाख 30 हजार 993 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि यूरोप के कई देशों और अमेरिका में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भारत में कोरोना के मामले कम दर्ज हो रहे हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि कल यानि 17 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 74 लाख 80 हजार 186 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं संक्रमण दर भी घट कर 7.01 प्रतिशत हो गयी है। नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं।
With 38,617 new #COVID19 infections, India"s total cases rise to 89,12,908. With 474 new deaths, toll mounts to 1,30,993
— ANI (@ANI) November 18, 2020
Total active cases at 4,46,805 after a decrease of 6,596 in the last 24 hrs
Total discharged cases at 83,35,110 with 44,739 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/YJqMCnFbCJ
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 38 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 474 लोगों की मौत हुई है। अब देश में चार लाख 46 हजार 805 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, अबतक 83 लाख 35 हजार 110 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। कल 44 हजार 739 लोग ठीक होकर अपने घर गए।
Created On :   18 Nov 2020 10:11 AM IST