Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 6,566 मरीज और 194 मौतें, कुल मामले 1 लाख 58 हजार से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। अब देश में संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा हो गई है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6566 नए मरीज मिले हैं और 194 मौतें हुई हैं। जिसके बाद देश में वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है। अब तक 4531 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 67 हजार 692 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 86 हजार 110 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है।
Spike of 6,566 new #COVID19 cases 194 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,58,333 including 86110 active cases, 67692 cured/discharged/migrated and 4531 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/dWooiagKwN
— ANI (@ANI) May 28, 2020
राजस्थान में 131 नए केस सामने आए और 6 मौतें हुई हैं। हालांकि इस दौरान 4 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 8 हजार के करीब पहुंच गए हैं। अब तक 179 लोगों की मौत हुई है।
131 total #COVID19 positive cases, 6 deaths, 4 recovered in Rajasthan today. The total number of positive cases in the state rises to 7947, including 179 deaths, 4566 recovered and 3913 discharged: State health department pic.twitter.com/pD45QORrtQ
— ANI (@ANI) May 28, 2020
ओडिशा में कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,660 हो गई है।
67 new #COVID19 positive cases detected in Odisha today, the total number of positive cases in the state rises to 1660: Odisha health department pic.twitter.com/OyxDPRBFpO
— ANI (@ANI) May 28, 2020
Created On :   28 May 2020 9:16 AM IST