Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 6,566 मरीज और 194 मौतें, कुल मामले 1 लाख 58 हजार से ज्यादा

Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 6,566 मरीज और 194 मौतें, कुल मामले 1 लाख 58 हजार से ज्यादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। अब देश में संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा हो गई है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6566 नए मरीज मिले हैं और 194 मौतें हुई हैं। जिसके बाद देश में वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है। अब तक 4531 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 67 हजार 692 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 86 हजार 110 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है।

राजस्थान में 131 नए केस सामने आए और 6 मौतें हुई हैं। हालांकि इस दौरान 4 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 8 हजार के करीब पहुंच गए हैं। अब तक 179 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा में कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,660 हो गई है।

 

 

Created On :   28 May 2020 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story