Coronavirus India: देश में कुल मामले 86 हजार के करीब, अब तक 2752 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 86 हजार के करीब पहुंच गया है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,970 नए मरीज पाए गए हैं और 103 की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 85 हजार 940 हो गए हैं। इनमें से अब तक 2752 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 हजार 153 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 53 हजार 35 एक्टिव केस हैं।
Spike of 3970 #COVID19 cases 103 deaths in India in the last 24 hours. The total number of positive cases in the country is now at 85940, including 53035 active cases, 30153 cured/discharged/migrated cases and 2752 deaths: Ministry of Health Family Welfare pic.twitter.com/fjOoeqCpuR
— ANI (@ANI) May 16, 2020
महाराष्ट्र में अब तक कुल 1140 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 862 एक्टिव केस हैं। 268 जवान ठीक हुए हैं और 10 की जान गई है।
1,140 police personnel have been infected with #COVID19 across the state till now, including 862 active cases, 268 recovered, and 10 fatalities: Maharashtra Police pic.twitter.com/EKBt86TSAU
— ANI (@ANI) May 16, 2020
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 438 नए केस सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं। इसी के साथ राजधानी में कुल मामलों की संख्या 9,333 हो गई है जिनमें 5,278 ऐक्टिव केस हैं।
438 more #COVID19 cases 6 deaths reported in the last 24 hours. Total number of cases in the national capital is now at 9333, including 5278 active cases: Delhi Health Department pic.twitter.com/F1umNKtJaH
— ANI (@ANI) May 16, 2020
संकट के बीच ट्रंप ने निभाई दोस्ती, भारत को वेंटिलेटर्स देने का ऐलान, कहा- मिलकर कोरोना को हराएंगे
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार-
- शनिवार सुबह (16 मई) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,970 नए मरीज मिले और 103 की मौत हुई।
- शुक्रवार सुबह (15 मई) बीते 24 घंटों के दौरान 3967 नए केस सामने आए और 100 लोगों ने जान गंवाई।
- गुरुवार सुबह (14 मई) तक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,722 नए मामले सामने आए और 134 मौतें हुई थीं।
- बुधवार सुबह (13 मई) तक पिछले 24 घंटें में कोविड-19 के 3525 नए मरीज मिले थे और 122 की मौत हुई थी।
- मंगलवार सुबह (12 मई) तक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3604 मरीज मिले थे और 84 मौतें हुई थीं।
इन आंकड़ों के हिसाब से पांच दिनों के भीतर कोरोना के कारण 543 लोगों की मौत हुई है, जबकि 18 हजार 788 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
राज्यों में कोरोना के मामले और मौतें...
- अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम कोरोना संक्रमण मुक्त राज्य बने हुए हैं।
- आंध्र प्रदेश में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या 2 हजार 307 हो गई है, जिनमें से 1 हजार 252 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 48 लोगों की मौत हुई है।
- असम में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 90 पहुंची है, 41 को डिस्चार्ज किया चुका है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है।
- बिहार में कुल 1 हजार 18 लोग वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 438 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और यहां 7 लोगों की मौत हुई है।
- चंडीगढ़ में आंकड़ा 191 पहुंचा है, 37 को डिस्चार्ज किया गया और तीन की मौत हुई है।
- छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 66 है। यहां 56 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- दादर नगर हवेली से अब तक सिर्फ एक शख्स के संक्रमित होने की सूचना है।
- गोवा में 15 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है, जिनमें से 7 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
- गुजरात में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब तक 9 हजार 931 लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 4 हजार 35 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 606 लोगों की मौत हो चुकी है।
- हरियाणा में मामलों का आंकड़ा 818 पहुंच चुका है, जिनमें से 439 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 11 लोगों की मौत हुई है।
- हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह तक 76 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए थे, जिनमें से 39 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और यह तीन की मौत हो गई है।
- जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1 हजार 13 है। इसमें से 513 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 111 कि हम मौत हुई है।
- झारखंड में आंकड़ा 203 पहुंच चुका है, 87 को डिस्चार्ज किया गया और तीन की मौत हुई है।
- कर्नाटक में यह संख्या 1 हजार 56 हो गई है, 480 को डिस्चार्ज किया गया है और 36 की मौत हुई है।
- केरल में चार मौतों के साथ शनिवार सुबह तक 576 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 492 को डिस्चार्ज किया गया है।
- लद्दाख में यह आंकड़ा 43 पहुंच गया है, 22 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- मध्यप्रदेश में अब तक यह संख्या 4 हजार 595 पहुंच चुकी है, जिसमें से 2 हजार 283 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 239 मरीजों की यहां मौत हुई है।
- महाराष्ट्र में शनिवार सुबह तक 29 हजार 100 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 6 हजार 564 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि यहां 1 हजार 68 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
- मणिपुर में 3 कोरोना पीड़ित है, जबकि मेघालय में 13 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। इनमें से 11 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, एक की मौत हुई है।
- उड़ीसा में यह आंकड़ा 672 पहुंच चुका है, जिनमें से 166 को डिस्चार्ज किया चुका है। यहां 3 की मौत हुई है।
- पुडुचेरी में 13 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 को डिस्चार्ज किया गया। एक की मौत हुई है।
- पंजाब में भी 1 हजार 935 मामले दर्ज किए गए हैं, 305 को डिस्चार्ज किया गया और राज्य में 32 मौतें हुई हैं।
- राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4 हजार 727 पहुंच चुकी है। 2 हजार 677 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 125 लोगो की मौत हो गई है ।
- तमिलनाडु में अब तक 10 हजार 108 लोग पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 2 हजार 599 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, यहां 71 लोगों की मौत हुई है।
- तेलंगाना में यह आंकड़ा 1 हजार 454 हुआ है, जिसमें से 959 को डिस्चार्ज किया गया और 34 लोगों की यहां मौत हुई है। त्रिपुरा में 56 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 42 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- उत्तराखंड में शनिवार सुबह तक 82 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 51 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां 1 की मौत हुई है।
- उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 4 हजार 57 हो गया है। 2 हजार 165 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 95 लोगों की यहां मौत हुई है।
- पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2 हजार 461 पहुंच गई है, 829 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि राज्य में 225 लोगों की मौत हुई है।
Created On :   16 May 2020 4:03 AM GMT