Coronavirus in India: दिल्ली के उपराज्यपाल के ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, 13 लोग पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 8171 नए मरीज पाए गए हैं जबकि 204 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 1 लाख 98 हजार 706 मामले हो गए हैं। अब तक 5598 लोगों की मौत हो चुकी है और 95 हजार 526 मरीज ठीक हुए हैं। 97 हजार 581 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।
India reports 8,171 new #COVID19 cases 204 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,98,706 including 97,581 active cases, 95,526 cured/discharged/migrated and 5,598 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/hl9Mu1eznD
— ANI (@ANI) June 2, 2020
Corona World Update: दुनियाभर में 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, मौत का आंकड़ा 3 लाख 77 हजार के पार
दिल्ली LG के कार्यालय में कोरोना
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में कोरोना के पॉजिटिव मामले 20 हजार के करीब पहुंच गए हैं। अब वायरस ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में भी दस्तक दे दी है। यहां 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के कार्यालय में 13 लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं : लेफ्टिनेंट गवर्नर कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
दिल्ली पुलिस के चार जवान कोरोना पॉजिटिव
आनंद पर्बत के एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके संपर्क में आए 10 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
Five Police personnel from Anand Parbat area have tested positive for #COVID19: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 2, 2020
राजस्थान में 171 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9271 हो गई हैं। मौतों का आंकड़ा 201 है।
171 new #COVID19 positive cases and 2 deaths have been reported in the state till 10:30 am today. Total positive cases stand at 9271 and death toll is at 201: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/sTQCr8J5GV
— ANI (@ANI) June 2, 2020
आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 82 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3200 हो गई है। अब तक 64 लोगों की मौत हुई है।
Andhra Pradesh reports 82 new #COVID19 positive cases in the last 24 hours; taking the total number of cases to 3200. Death toll stands at 64: State COVID-19 Nodal Officer pic.twitter.com/SJ79JNGRG2
— ANI (@ANI) June 2, 2020
झारखंड में अब तक कुल 675 मरीज पाए गए हैं। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है जबकि 296 मरीज ठीक हुए हैं। 374 एक्टिव केस हैं।
Till date, 675 #COVID19 positive cases have been reported in Jharkhand including 296 recoveries, 374 active cases and 5 deaths: State Health Department
— ANI (@ANI) June 2, 2020
Created On :   2 Jun 2020 9:14 AM IST