Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 10,667 नए केस, 380 की मौत, कुल मामले 3.43 लाख के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.43 लाख के पार पहुंच गया है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 10 हजार 667 मरीज मिले हैं और 380 की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना के मामलों की संख्या 3 लाख 43 हजार 91 हो गई है। अब तक 9900 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 80 हजार 13 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोविड-19 के 1 लाख 53 हजार 178 मामले अभी भी सक्रिय हैं। बीते 24 घंटे में 10 हजार 215 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में रिकवरी रेट 52.4 है।
10,667 new #COVID19 cases and 380 deaths reported in the last 24 hours. The total number of positive cases in the country now stands at 343091 including 1,53,178 active cases, 1,80,013 cured/discharged/migrated and 9,900 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/O15XwZZe7T
— ANI (@ANI) June 16, 2020
राज्यों की स्थिति...
- महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कुल मामलों ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां कुल मामले 1,128,744 हैं, जिनमें 4,128 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 178 लोगों मौत हो गई और 2,786 नए मामले सामने आए हैं।
- 46,504 मामलों के साथ तमिलनाडु और 42,829 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी, महाराष्ट्र के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,647 मामले दर्ज हुए। यहां कुल 1,400 मौतें हुई हैं।
- 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 24,055 मामले और 1,505 मौतें हुई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश (13,615), राजस्थान (12,981), मध्य प्रदेश (10,935) और पश्चिम बंगाल (11,494) इसमें शामिल हैं।
- राजस्थान में कोरोना के 115 नए केस सामने आए हैं, एक की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना के कुल 13,096 मामले हो गए हैं। इनमें से 9794 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 302 लोगों की मौत हुई है।
115 #COVID19 positive cases and 1 death reported in Rajasthan today, 9 recovered and 5 discharged. The total number of positive cases in the state now stands at 13,096, including 302 deaths, 9794 recovered and 9567 discharged: State Health Department pic.twitter.com/xnfUmebKgm
— ANI (@ANI) June 16, 2020
- ओडिशा में 24 घंटे में 108 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4163 हो गई है।
108 new COVID19 cases reported in the state in the last 24 hours; the total number of positive cases in the state is now 4163: Odisha Health Department
— ANI (@ANI) June 16, 2020
महाराष्ट्र पुलिस में 11 नए मामले सामने आए हैं, 2 की मौत हुई है। अब तक 3626 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, 42 की मौत हुई है। 2187 जवान स्वस्थ हुए हैं।
2 deaths and 11 new #COVID19 positive cases have been reported in Maharashtra Police; the total number of positive cases rise to 3,626 including 42 deaths and 2,187 recoveries: Maharashtra Police pic.twitter.com/YiJpFN2KkD
— ANI (@ANI) June 16, 2020
Created On :   16 Jun 2020 9:53 AM IST