24 घंटे में मिले 24 हजार नए कोरोना संक्रमित, 39 हजार रिकवर हुए, 340 की मौत

coronavirus in India latest updates
24 घंटे में मिले 24 हजार नए कोरोना संक्रमित, 39 हजार रिकवर हुए, 340 की मौत
भारत में कोरोना 24 घंटे में मिले 24 हजार नए कोरोना संक्रमित, 39 हजार रिकवर हुए, 340 की मौत
हाईलाइट
  • 24 घंटे में मिले 24 हजार कोरोना संक्रमित
  • 39 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में आज थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 24 हजार 410 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, 39 हजार 811 मरीजों को रिकवर किया गया है। इस दौरान 340 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक 3 करोड़ 32 लाख 88 हजार 21 मरीज इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 3 करोड़ 24 लाख 76 हजार 647 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। तकरीबन 4 लाख 43 हजार 247 लोगों की जान जा चुकी है।

फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 3 लाख 55 हजार 226 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ (75,10,41,391) के पार पहुंचा। आज शाम 5:30 बजे तक वैक्सीन की 67 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं। 

कोरोना अपडेट

  • असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 564 नए मामले सामने आए। इस दौरान 644 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
  • हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 202 नए मामले आए, 214 रिकवरी हुईं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
  • महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए और 420 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
  • पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 506 नए मामले सामने आए, 587 लोग ठीक हुए और 10 मौतें दर्ज़ की गईं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,096 है।
  • उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 14 सितंबर सुबह 6 बजे से 21 सितंबर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 673 नए मामले सामने आए, 1,074 रिकवरी और 13 मौतें हुईं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या  16,241 है।
  • केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,058 नए मामले आए़, 28,439 रिकवरी हुईं और 99 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटों में 91,885 सैंपल टेस्ट किए गए।
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 864 नए मामले सामने आए, 1310 रिकवरी दर्ज़ की गई और 12 मौतें हुईं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,652 है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। प्रदेश में खासकर जबलपुर में पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं। हमलोगों ने तय किया है कि किसी भी हालत में 26 सितंबर तक हर ज़िले में वैक्सीन की पहली डोज़ लगाकर कम से कम एक सुरक्षा चक्र प्रदान कर दें। ये बात शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, वार्ड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के ​जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को मध्य प्रदेश में 32 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारत ने दुनिया के सामने कोरोना प्रबंधन का एक मॉडल प्रस्तुत किया। मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि भारत 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हो चुका है, प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश लगभग 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हुआ है। भारत के अंदर पहली बार दो स्वदेशी वैक्सीन युद्धस्तर पर लगना इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार की प्रतिबद्धता हर नागरिक के जीवन को बचाने की है। इसी क्रम में 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज़ उपलब्ध कराना, इसने दुनिया के सामने एक मिसाल प्रस्तुत की है।

Created On :   14 Sept 2021 8:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story