Coronavirus in India: देश में पीक पर पहुंच रहा कोरोना, 24 घंटे में 92 हजार से ज्यादा नए केस मिले, इनमें 49,447 सिर्फ महाराष्ट्र में

Coronavirus in India: Corona explosion in Maharashtra, highest number of 49 cases found in 24 hours
Coronavirus in India: देश में पीक पर पहुंच रहा कोरोना, 24 घंटे में 92 हजार से ज्यादा नए केस मिले, इनमें 49,447 सिर्फ महाराष्ट्र में
Coronavirus in India: देश में पीक पर पहुंच रहा कोरोना, 24 घंटे में 92 हजार से ज्यादा नए केस मिले, इनमें 49,447 सिर्फ महाराष्ट्र में
हाईलाइट
  • इंदौर में मास्क नहीं पहनने वालों को अस्थाई जेल
  • दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3567 नए मामले
  • मुंबई में कोरोना वायरस के 9
  • 090 केस सामने आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले अपने पीक पर नजर आ रहे हैं। देश में कई महीने बाद शनिवार को एक दिन में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार और मौतों की संख्या 500 के पार चली गई। बीते 24 घंटे में देश में 92,943 नए मरीज मिले हैं। इसके मुकाबले 60,044 संक्रमित ठीक हुए। वहीं कोरोना के कारण 514 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 16 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,860 मरीज मिले थे, इसके बाद यह आंकड़ा कम होना शुरू हो गया था। शुक्रवार को देश में 89,019 केस सामने आए थे।

महाराष्ट्र में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 277 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29,53,523 हो गई है। महाराष्ट्र में अब 4,01,172 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शनिवार को 37,821 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ राज्य में अभी तक 24,95,315 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं तो वहीं, मौत का आंकड़ा 55,656 पहुंच गया है। बता दें कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 47827 नए मामले सामने आये थे जो लगभग साढ़े छह महीने में एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले रहे। शनिवार को यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

मुंबई में कोरोना वायरस के 9,090 केस सामने आए
वहीं, केवल मुंबई की बात करे तो शहर में शनिवार को कोरोना वायरस के 9,090 केस सामने आए हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 5,322 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए हैं तो वहीं शहर में पिछले 24 घटे में 27 और लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मुंबई में कोरोना वायरस 62,187 एक्टिव केस हैं। शहर में अभी तक 3,66,365 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं तो अब तक कुल 11,751 लोगों की मौत हुई है।

नागपुर में बीते 24 घंटे में 3720 लोग संक्रमित
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 3720 नए मामले के साथ 47 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट किया
महाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने शनिवार को यह घोषणा की। गायकवाड ने कहा कि कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र राज्य भर में कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा। हालांकि, मंत्री ने कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा में छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने पर एक निर्णय लंबित है और जल्द ही इसपर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3567 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3567 नए मामले आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं स्वस्थ लोगों की बात करें तो इनकी संख्या 2904 है।

पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर अब हर रविवार को रहेगा बंद
ओडिशा में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर सैनिटाइजेशन के लिए हर रविवार (4 अप्रैल से) सार्वजनिक दर्शन के लिए बंद रहेगा।

इंदौर में मास्क नहीं पहनने वालों को अस्थाई जेल 
मध्य प्रदेश के इंदौर में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को पुलिस अस्थाई जेल भेज रही है।  इंदौर के डीआईजी ने बताया कि जो लोग मास्क और कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, पुलिस उन्हें खुली जेल भेज रही है। सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करे। यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

बिहार में पांच अप्रैल से 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद
बिहार सरकार ने पांच अप्रैल से 11 अप्रैल तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिए हैं। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बची हुई परीक्षा ली जाएगी। वहीं अप्रैल के अंत तक विवाह और अन्य पारिवारिक कार्यों को छोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ लगाने पर रोक होगी।

Created On :   3 April 2021 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story