Coronavirus in India: देश में 29 और दिल्ली में 101 दिन में दोगुने हो रहे हैं कोरोना के मामले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना केस दोगुने होने की रफ्तार कम हुई है। पूरे देश में अभी कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार 28.8 दिन है। वहीं दिल्ली में कोरोना केस के दोगुने होने गति 101.5 दिन हो गई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण पर इस नियत्रंण का श्रेय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया है।
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में किए गए गंभीर व व्यक्तिगत प्रयास पूरी तरह रंग ला रहे हैं। इसी का नतीजा है कि दिल्ली की स्थिति देश के मुकाबले काफी बेहतर है और दिल्ली मॉडल की चर्चा देश भर में हो रही है।
दिल्ली में 1.4 और देश में 1.92 प्रतिशत मृत्यु दर
दिल्ली में फिलहाल कोरोना से हो रहे मौत के आंकड़ों को शून्य पर लाने की कोशिश की जा रही है। अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह दर 1.92 प्रतिशत है। दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संबंध में यह आंकड़े प्रस्तुत किए। यह आंकड़े दिल्लीवासियों को राहत प्रदान करने वाले है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट प्रस्तुत की
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक,18 जून को दिल्ली में कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 24.59 प्रतिशत था, 18 अगस्त को यह गिरकर 5.25 प्रतिशत हो गया है। यह गिरावट आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट दोनो की पॉजिटिविटी रेट में दिख रही है।
दिल्ली में ऐसे सुधरे हालात
18 जून को दिल्ली में 9088 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए थे, जिनमे 2805 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पोजिटविटी रेट 30.85 प्रतिशत निकली थी। वहीं 18 अगस्त को 4106 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए थे, जिनमे 434 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पोजिटविटी रेट 10.57 प्रतिशत थी। इसी प्रकार 18 जून को दिल्ली में 3316 रैपिड टेस्ट हुए थे, जिनमें 246 पॉजिटिव केस निकले, यानी पोजिटविटी रेट 7.42 प्रतिशत निकला था। वहीं 18 अगस्त को 10882 रैपिड टेस्ट हुए थे, जिनमें 353 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पोजिटविटी रेट केवल 3.24 प्रतिशत था।
स्वस्थ्य होने की दर 90.2 प्रतिशत
रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून 2020 को दिल्ली सहित पूरे भारत में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर करीब 55.2 प्रतिशत थी। लेकिन तब से अब तक दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार सुधर रहे हैं और पूरे देश की तुलना में दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में पूरे देश में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 72.5 प्रतिशत है, जबकि दिल्ली में स्वस्थ्य होने की दर बढ़ कर 90.2 प्रतिशत हो गई है।
इसी तरह, एक जुलाई को दिल्ली में कोविड केस के दोगुना होने की दर 20 दिनों तक पूरे देश की दर के बराबर थी। लेकिन उसके बाद से दिल्ली में केस डबल होने की दर लगातार धीमी होती जा रही है। 17 जुलाई को दिल्ली में 58 दिनों में कोविड केस के दोगुने हो रहे थे।
Created On :   21 Aug 2020 1:10 AM IST
Tags
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस से कैसे बचें
- कोरोनावायरस संदिग्ध
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- कोरोनावायरस से मौत
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस से कैसे बचें
- कोरोनावायरस संदिग्ध
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- कोरोनावायरस से मौत
- भारत में कोरोना वायरस