CoronaVirus : देश में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत, महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या 49 हुई

CoronaVirus : देश में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत, महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या 49 हुई
हाईलाइट
  • आज प्रधानमंत्री करेंगे जनता को संबोधित
  • कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 169 पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चीन से फैला यह वायरस अब पुरी दुनिया के लिए सिर दर्द बना चुका है। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 8,933 जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 217, 856 हो गई है। भारत में भी वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 167 हो गई है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित महाराष्ट्र 45 हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14, उत्तरप्रदेश में 17 और तेलंगाना में 13 केस सामने आए हैं। 

  • भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले 167(इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं), 4 मौतें जिसमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई।
  • छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से आने वाली परिवहन बसों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले सभी यात्री वाहनों को चलाने पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
  • स्पाइसजेट ने कहा कि 21 मार्च से 30 अप्रैल तक अपनी ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को निलंबित करने के लिए मजबूर हैं। हालात सामान्य होते ही हम निलंबित फ्लाइटों को फिर से शुरू करेंगे।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सभी दिल्लीवासियों से घर से काम करने का आग्रह किया है, ताकि जहां तक हो सके शहर में कोरोनावायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को साथ ही सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैंने दिल्ली में सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को छात्रों व कर्मचारियों के लिए पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, बोर्ड परीक्षाओं समेत सभी परीक्षाएं 31 मार्च के बाद ही होंगी। मैं दिल्लीवासियों से जहां तक संभव हो, घर से काम करने का आग्रह करता हूं।
  • मेघालय सरकार ने गुरुवार को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने आगे कहा कि भविष्य में परिस्थतियों को देखते हुए पर्यटन स्थलों को बंद रखने के आदेश 15 अप्रैल तक के लिए भी बढ़ाए जा सकते हैं। मेघालय सरकार ने बयान जारी कर कहा, मेघालय के शिलॉन्ग और अन्य स्थानों की यात्रा करने के इच्छुक सभी पर्यटकों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजनाओं को तदनुसार बदलने का कष्ट करें।
  • कोटा विश्वविद्यालय ने 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली सभी थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी होगी। 
  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49 हुई।
  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। साथ ही साथ हमारी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो घर पर रहें। कहीं भी, किसी को, किसी भी तरह की जरूरत हो तो फोन पर उपलब्ध रहें। अगर कोई मदद मांगता है तो उसका सहयोग करें।
  • विदेश मंत्रालय दिल्ली में आज शाम 4बजे कोरोना वायरस पर मीडिया ब्रीफिंग करेगा।
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली के शाहीन बाग से जनसमूह को तत्काल हटाने की दिशा में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सिंगापुर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ संपर्क में हैं, ताकि वहां फंसे छात्रों को मुंबई लाया जा सके। 
  • काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा की अगली तारीखें जल्द घोषित कर दी जाएंगी।
  • बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए होम क्वारंटाइन स्टाही की स्टांप शुरू हुई है। स्टांप क्वारंटाइन के अंतिम दिन को दिखाता है। 
  • भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक रेलवे में भीड़ कम करने के लिए 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 
  • तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के कई चर्चों को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले हैं। 
  • मुंबई में माहिम के सेंट माइकल चर्च में 1 अप्रैल तक जनसमूह के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।
  • नागपुर में कोरोना वायरस से बचने के लिए जिम और स्विमिंग पुल बंद होने के बाद लोग सड़कों पर और दूसरे खुले स्थानों पर वर्क आउट करते हुए देखे गए। 
  • चंडीगढ़ में 23 साल की एक महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसने UK की यात्रा की थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे। 
  • राजस्थान के झुंझुनू में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
  • शाहीनबाग : कोरोना के डर से लोगों की तादाद घटी
    शाहीनबाग प्रदर्शन स्थल पर लोगों का जमावड़ा अब कम नजर आ रहा है, इसके पीछे अब कई वजह सामने आ रही हैं, जिसमें से एक है कि पुराने लोगों का अब प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों से नाराजगी और फैसले में दखल देना और दूसरी वजह कोरोनावायरस को लेकर अब कई लोगों में डर बना हुआ है, जिससे ज्यादातर प्रदर्शनकारी इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं।शाहीनबाग के लगभग 50 प्रतिशत प्रदर्शनकारी अब इस धरना से थक चुके हैं और अधिकतर लोगों का मानना है कि कोरोनावायरस के बहाने से ही सही अब उठ जाना चाहिए जिससे एक अच्छा संदेश भी जाएगा।

Created On :   19 March 2020 8:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story