देश के रक्षा सौदों पर कोरोना का ग्रहण, तीनों सेनाओं को डील रोकने का आदेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 के लॉकडाउन के कारण देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब इसका असर रक्षा सौदे पर भी पड़ा है। रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को अपने-अपने रक्षा सौदों को फिलहाल रोकने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों सेनाओं के कई रक्षा सौदें प्रक्रिया में हैं। भारतीय एयरफोर्स फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान और रूस से एस-400 वायु हथियान प्रणाली भुगतान करने की प्रक्रिया में है। वहीं आर्मी अमेरिका और रूस से टैंक, आर्टिलरी गन और असॉल्ट राइफल खरीद रही है। जबकि नेवी ने हाल ही में अमेरिका से मल्टीरोल हेलिकॉप्टर के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कोरोना इफेक्ट: दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए, बदल गया चेहरे का रंग
24 घंटों में 1400 नए केस:
गौरतलब है कि देश में तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार सख्त फैसले ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 681 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में नोवेल कोरोनावायरस के 1,400 नए मामले सामने आए हैं।
Created On :   23 April 2020 4:30 PM IST