कोरोना वायरस: 155 विमानों से भारत आए 33 हजार लोगों की थर्मल जांच
- 4359 यात्रियों की विस्तार से जांच की गई
- 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अब तक दुनिया में
- सोमवार को चीन से 18 विमान भारत आए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में फैले नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर सोमवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उधर, सोमवार शाम तक देश के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेशों से आए 33 हजार से अधिक लोगों की थर्मल जांच की गई। यह जांच नोवल कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन स्वास्थ्य जांचों में अभी तक कोई भी भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन कहा कि अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 155 विमानों के 33 हजार 552 यात्रियों की जांच की गई है। सोमवार को चीन से 18 विमान भारत आए। इन विमानों सवार 4359 यात्रियों की विस्तार से जांच की गई। हालांकि अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त नहीं पाया गया है।
80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अब तक
कोरोना वायरस से चीन में हजारों लोग ग्रसित हैं और इनमें से 80 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सचिव ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय व जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।
चीन से आने वाले विमान यात्रियों की जांच
कैबिनेट सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा कि चीन से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े विमान यात्रियों की जांच करवाई जाए। इन विमानों में सवार कोई भी यात्री यदि बीमार नजर आए तो तुंरत तय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करें। विमान के अंदर आवश्यक घोषणा करवाई जाए। साथ ही इन विमानों को हेल्थ कार्ड जारी किया जाए।
राज्य सरकारों को मेडिकल टीम मुहैया कराने को कहा गया
कैबिनेट सचिव ने कहा कि गृह मंत्रालय के अधिकारी व राज्य पुलिस नेपाल से लगी सभी सीमाओं पर आगंतुकों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाए। संबंधित राज्य सरकारों को मेडिकल टीम मुहैया कराने को कहा गया है। सीमाओं पर तैनात एसएसबी और बीएसएफ को इस बारे में सर्तक किया गया है। जहाजरानी मंत्रालय को चीन से आने वाले सभी समुद्री जहाजों व यात्रियों की स्क्रीनिंग कराने का आदेश दिया गया है। उधर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत 7 अन्य एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस की रोकथाम के इंतजाम का जायजा लेने केंद्रीय टीम पहुंची। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमों ने यहां थर्मल चेकिंग का निरीक्षण किया। केंद्र सरकार का कहना है कि जरूरत पड़ने पर एयरपोर्टो पर और अधिक स्टाफ व संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
17 संदिग्धों की जांच के सेम्पल भेजे लेब
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा कि अभी तक 17 संदिग्धों की जांच के नमूने परीक्षण के लिए लेबोट्री में भेजे गए हैं। इनमें से 14 के नतीजे आ चुके हैं और कोई भी कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं है।
Created On :   27 Jan 2020 10:32 PM IST