Corona Vaccination: अब तक 15.37 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, टीका लगने के बाद 6 की मौत, सरकार ने कहा- वैक्सीन से संबंध नहीं

Corona Vaccination: अब तक 15.37 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, टीका लगने के बाद 6 की मौत, सरकार ने कहा- वैक्सीन से संबंध नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में शनिवार 23 जनवरी शाम 6 बजे तक 15 लाख 37 हजार 190 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी को देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसके से 27,776 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

इस बीच, मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में टीके से नई मौत की सूचना मिली, जहां गुरुग्राम में रहने वाली 56 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम से कार्डियो-पल्मोनरी रोग की पुष्टि हुई, जो टीकाकरण से जुड़ा नहीं है।

वैक्सीन लगने के बाद अब तक कुल 6 लोगों के मौत
वैक्सीन लगने के बाद अब तक कुल 6 लोगों के मौत की सूचना मिली है। हालांकि, मंत्रालय ने दावा किया कि इनमें से कोई भी मामला टीकाकरण से जुड़ा नहीं है। बीते चौबीस घंटे में एक महिला की मौत गुड़गांव में हुई है। हालांकि, इन मौतों से वैक्सीन का कोई सीधा संबंध नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटरी मनोहर अगनानी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

साइड इफेक्ट के मामले 0.0007 प्रतिशत
इस बीच, आंध्रप्रदेश के गुंटूर में पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति में साइड इफेक्ट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि इस व्यक्ति को 20 जनवरी को वैक्सीन की खुराक मिली थी। इसके साथ, इस तरह के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं, जो कि टीकाकरण के कुल आंकड़ों का 0.0007 प्रतिशत है।

देश में अब तक 1.06 करोड़ लोग संक्रमित
देश में शुक्रवार को 14,321 नए संक्रमित मिले। 17,166 मरीज ठीक हुए और 153 की मौत हो गई। देश में अब तक 1.06 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.03 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.53 लाख मरीजों ने जान गंवाई है।
 

Created On :   23 Jan 2021 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story