गणतंत्र दिवस परेड पर कोरोना संकट, रिहर्सल के लिए दिल्ली पहुंचे जवानों में से 150 संक्रमित, सभी क्वारैंटइन

Corona crisis on Republic Day parade, 150 of jawans reached Delhi for rehearsal
गणतंत्र दिवस परेड पर कोरोना संकट, रिहर्सल के लिए दिल्ली पहुंचे जवानों में से 150 संक्रमित, सभी क्वारैंटइन
गणतंत्र दिवस परेड पर कोरोना संकट, रिहर्सल के लिए दिल्ली पहुंचे जवानों में से 150 संक्रमित, सभी क्वारैंटइन
हाईलाइट
  • आर्मी डे परेड 15 जनवरी को होगी
  • ब्रिटेन के PM गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की परेड में शमिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवानों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को क्वारैंटाइन के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि देश भर से करीब 2000 जवान नवंबर के आखिर में गणतंत्र दिवस और आर्मी डे की रिहर्सल परेड के लिए दिल्ली आए थे।

Republic Day parade caught in a time warp

बता दें कि सभी रिहर्सल के लिए पहुंचे जवानों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसमें 150 जवानों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित जवानों को डॉक्टर्स की देख-रेख में क्वारैंटाइन कर दिया गया हैं। ये जवान रिकवर होने के बाद फिर से रिहर्सल कैंप में शामिल हो सकेंगे। वहीं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें सेफ बबल में रखा गया है। गणतंत्र दिवस से पहले 15 जनवरी को आर्मी डे की परेड होगी।

ब्रिटेन के PM गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। इसके लिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने मान लिया। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने खुद यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि PM जॉनसन को भारत की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जाना हमारे लिए सम्मान की बात है।

Created On :   26 Dec 2020 5:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story