देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, केजरीवाल ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा

कोरोना महामारी देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, केजरीवाल ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा
हाईलाइट
  • शहर में कोरोना का कहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार बढ़ रहे है जिसने दिल्ली की आप सरकार की चिंता बढ़ा दी है।  बढ़ते मामलों से बने हालाकों से निपटने के लिए सीएम  अरविंद केजरीवाल  सभी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा है।

 वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि "दिल्ली सरकार स्थिति पर बारिकी से नजर बनाये हुए है, हमने अपनी स्वास्थ्य प्रणाली  ढांचे को पूरी तरह से बेहतर बनाया है। सभी सतर्क और सावधान रहने को कहा है। 

दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए  मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आरटी-पीसीआर टेस्टिंग और इलाज के सिद्धांत पर काम कर रही है। सरकार ने सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही  टीकों की एहतियाती खुराक उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द टीका लगवाएं यही इसका बेहतर बचाव है। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है या केवल पहली खुराक ली है, उन्हें दूसरी खुराक के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग  की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में डेली  वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 366 नये संकमित  मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई। 

बुलेटिन के मुताबिक, शहर में कोविड के कुल 685 मरीज अपने घरों पर क्वारेंटाइन और दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9,735 बिस्तर हैं, उनमें से 51 (0.52 प्रतिशत) अभी भरे हुए हैं।

Created On :   16 April 2022 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story