Howdy Modi : कांग्रेस ने लगाया पीएम मोदी पर ट्रंप का प्रचार करने का आरोप
- कहा - भारत की विदेश नीति का उल्लंघन
- कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जताई आपत्ति
- हाउडी मोदी में पीएम मोदी ने कहा अबकी बार ट्रंप सरकार
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने "अबकी बार ट्रंप सरकार" का नारा दिया। जिसके बाद भारत में राजनीति गरमा गई है। विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर तीखा प्रहार कर रही हैं। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है।
आनंद शर्मा ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आपने किसी अन्य देश के चुनावों में हस्तक्षेप करके भारतीय विदेश नीति के सिद्धांत का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए ठीक नहीं है।
Mr Prime Minister, you have violated the time honoured principle of Indian foreign policy of not interfering in the domestic elections of another country. This is a singular disservice to the long-term strategic interests of India.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
शर्मा ने दूसरा ट्वीट कर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हमारे संबंध रिपब्लिकिन और डेमोक्रेट हैं। ट्रंप के लिए आपका यह अभियान भारत और अमेरिका दोनों देशों के लोकतंत्र का उल्लंघन है।
Our relationship with the United States of America have throughout been bipartisan, vis-à-vis Republicans and Democrats. Your actively campaigning for Trump is a breach of both India and America as sovereign nations and democracies.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
आनंद शर्मा ने तीसरे ट्वीट में भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, आपको नहीं भूलना चाहिए कि आप हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका गए है, न अमेरिकी चुनाव के स्टार कैम्पेनर के तौर पर।
Reminding you that you are in the USA as our Prime Minister and not a star campaigner in US elections.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
पूरी दुनिया भारत के साथ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम से दुनिया को संदेश मिल गया है कि यह नया भारत देश की सुरक्षा और एकजुट में कोई कसर नहीं छोड़गा। पीएम मोदी की बदौलत पूरी दुनिया आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ी है।
The message to the world is loud and clear that this #NewIndia will leave no stone unturned to keep our country safe and united.
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2019
Thanks to PM @narendramodi ji’s leadership, entire world today stands firmly with India in its decisive fight against the menace of terrorism. pic.twitter.com/YkfG7Yozu4
पाक नेता ने बताया फ्लॉप शो
वहीं पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को फ्लॉप शो बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी मोदी जनता का निराशात्मक शो। ये लोग सिर्फ यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों के लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं। यह दिखता है कि पैसा सब कुछ नहीं खरीद सकता।
Hopeless show by #ModiJanta after spending Billions of Rs this is what they could gather from all over USA Canada and beyond, shows money can’t buy everything #ModiInHouston https://t.co/3IshLXfXs3
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 22, 2019
Created On :   23 Sept 2019 2:33 PM IST