दिल्ली: नितिन गडकरी से मिले अहमद पटेल, बोले- किसानों की समस्याओं पर हुई बात
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज (बुधवार) कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं की मुलाकात किस वजह से हुई है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर ही ये मुलाकात हो सकती है।
Met Shri Nitin Gadkari to submit various representations - for my constitutency and Gujarat state- on underpass construction at Bharuch district, compensation for farmers near the expressway project relief for MSMEs pic.twitter.com/44rXQOLYP2
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) November 6, 2019
Delhi: Senior Congress leader Ahmed Patel leaves after meeting Union Minister Nitin Gadkari; says, "I met him over farmer issues. It was not a political meeting or on Maharashtra politics." pic.twitter.com/zJ6IRj2sj5
— ANI (@ANI) November 6, 2019
वहीं मुलाकात के बाद न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में अहमद पटेल ने कहा, महाराष्ट्र के संबंध में मेरी कोई बात नहीं हुई है। पटेल ने बताया कि इस मुलाकात में किसानों की बदहाल स्थिति पर बातचीत की है। राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जिस तरह से ये मुलाकात हुई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मुलाकात सरकार गठन को लेकर हो सकती है।
Created On :   6 Nov 2019 11:16 AM IST