राजनीति: एक रिटायर्ड जज के जरिये नीरव मोदी को बचाने का प्रयास कर रही कांग्रेस- रविशंकर प्रसाद

Congress party trying to save fugitive Nirav Modi through a retired judge: Ravi Shankar Prasad
राजनीति: एक रिटायर्ड जज के जरिये नीरव मोदी को बचाने का प्रयास कर रही कांग्रेस- रविशंकर प्रसाद
राजनीति: एक रिटायर्ड जज के जरिये नीरव मोदी को बचाने का प्रयास कर रही कांग्रेस- रविशंकर प्रसाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा नेता और केंन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर नीरव मोदी के बहाने निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक वेब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया कि, कांग्रेस के एक सदस्य जो सेवानिवृत्त जज हैं, उनको भगोड़े नीरव मोदी के बचाव में मुकदमा लड़ने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा, जो पार्टी नीरव मोदी के मामले में हमेशा सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करती थी, उसका सही चेहरा सबके सामने आ गया है।

Lockdown: केरल में भी खोली जाएंगी शराब की दुकानें, भीड़ न जुटे इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये वही जज है जिनका तबादला प्रशासनिक कारणों से मुम्बई से इलाहाबाद कर दिया गया था,लेकिन वो नही गये और सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए । जब भारत सरकार नीरव मोदी का देश में सारा सम्पत्ति जब्त कर चुकी है और उसके प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही है, ऐसे में उसके पक्ष में एक कांग्रेस के सेवानिवृत्त जज का खड़ा होना निंदनीय है।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि आखिर ये अवकाश प्राप्त जज किसके इशारे पर नीरव मोदी की पैरवी कर रहे हैं। इसका सच देश जानना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अवकाश प्राप्त ये जज कानून की गलत व्यख्या कर रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुये रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में गये थे। उसके बाद नीरव के फर्म को लोन दिए गए।

 

Created On :   14 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story