पावर प्लांटों में कोयले का कोई संकट नहीं
- कोयला मंत्री झारखंड के दो दिन के दौरे पर हैं
डिजिटल डेस्क, रांची। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि पावर प्लांटों में कोयले का कोई संकट नहीं है। कोयले की सप्लाई का सिस्टम ठीक तरीके से काम कर रहा है। कोल कंपनियों में उत्पादन लगातार हो रहा है और इसकी मॉनटरिंग की जा रही है कि सही वक्त पर पावर प्लांटों में जरूरत के हिसाब से कोयला पहुंचे। कोयला मंत्री गुरुवार को रांची में झारखंड सरकार के सचिवालय में अफसरों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
कोयला मंत्री झारखंड के दो दिन के दौरे पर हैं। वह कोयला उत्पादक कंपनियों सीसीएल और बीसीसीएल के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि इन बैठकों में कोयला उत्पादन की समीक्षा होगी। रांची पहुंचने के बाद सचिवालय में उन्होंने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खनन सचिव पूजा सिंघल सहित संबंधित विभाग के अफसरों के साथ बैठक की।
कोयला मंत्री ने कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के राजमहल स्थित कोयला परियोजना को लेकर भूमि संबंधी मसलों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के सहयोगात्मक रुख की बदौलत राजमहल परियोजना में आ रही अड़चनें दूर कर ली गयी हैं। समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है।
(आईएएनएस)
Created On :   28 April 2022 8:00 PM IST