CMIE Report: कोरोना वायरस के कारण लोग खो रहे नौकरियां, 27.11% पर पहुंची बेरोजगारी दर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसके बाद भारत में बेरोजगारी दर 3 मई तक बढ़कर 27.11 प्रतिशत हो गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा 29.22 फीसदी रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर 26.69 फीसदी थी। लॉकडाउन से पहले 15 मार्च तक बेरोजागरी दर 6.74 प्रतिशत थी। सीएमआईआई ने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी दर
अप्रैल महीने की बात करें तो 26 अप्रैल तक शहरी बेरोजगारी दर 21.45 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर 20.88 प्रतिशत थी। राज्यों के डेटा से पता चलता है कि अप्रैल के अंत में पुदुचेरी में सबसे अधिक 75.8 प्रतिशत बेरोजगारी थी। उसके बाद तमिलनाडु में 49.8 प्रतिशत, झारखंड में 47.1 प्रतिशत, बिहार में 46.6 प्रतिशत, हरियाणा में 43.2 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 21.5 प्रतिशत और महाराष्ट्र में बेरोजगारी दर 20.9 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी दर 2.2 प्रतिशत, सिक्किम 2.3 प्रतिशत और उत्तराखंड में 6.5 प्रतिशत सबसे कम रही।
लोगों ने खोया कमाई का जरिया
सीएमआईआई के मुताबिक पिछले एक महीने में 9 करोड़ दैनिक वेतनभोगी और फेरीवालों ने कमाई का जरिया खो दिया है। वहीं 2019-20 में सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 8.6 करोड़ थी। अप्रैल 2020 में यह 21 प्रतिशत घटकर 6.8 करोड़ पर आ गई है।
Created On :   6 May 2020 10:55 AM IST