नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब): इन राज्यों में हो रहा विरोध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के प्रस्तावित संशोधन से लोकसभा से पारित हो चुके नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर पूर्वोत्तर के राज्य विरोध कर रहे हैं। पूर्वोत्तर के लोग इस बिल को राज्यों की सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक विरासत से खिलवाड़ बता रहे हैं।
मंगलवार को असम सहित अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने विरोध में दुकानों को बंद कराया और कई जगह टायर जलाए। इसके अलावा कई ट्रेनों को भी बंद कराया।
इनका खुला रास्ता
बता दें कि लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 311 जबकि विरोध में 80 वोट पड़े। इसी के साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Created On :   11 Dec 2019 9:35 AM IST