11 अक्टूबर को भारत आएंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीएम मोदी से होगी मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत आ रहे हैं। वे यहां तमिलनाडु के महाबलीपुर में 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दूसरे इंडो-चाइना द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। समारोह में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
President of China, Xi Jinping will visit Chennai from October 11-12 for the 2nd Informal Summit between India and China. pic.twitter.com/6CZur0tOBT
— ANI (@ANI) October 9, 2019
जानकारी के मुताबिक शी जिनपिंग शुक्रवार को अपराह्न 13:20 बजे चेन्नई पहुंचेंगे। आपको बता दें कि पहला शिखर सम्मेलन वुहान में 27-28 अप्रैल 2018 को हुआ था। जहां प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात हुई थी। चेन्नई में होने जा रही यह दूसरी अनौपचारिक शिखर मुलाकात है।
PM ModiChinese Pres had their inaugural Informal Summit in Wuhan,China on 27-28 April"18. Chennai Informal Summit will provide them an opportunity to continue discussions on bilateral, regional, global issuesexchange views on deepening India-China Closer Development Partnership https://t.co/D7mcLlgHkm
— ANI (@ANI) October 9, 2019
इस अनौपचारिक बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में सीमा विवाद समाधान के अगले चरण की योजना बनाने और व्यापार घाटे को कम करने के लिए चीन को अधिक भारतीय उत्पादों का निर्यात करने के उपायों पर चर्चा हो सकती है। हालांकि सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के किसी समझौता या समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर नहीं होंगे।
Created On :   9 Oct 2019 5:26 AM GMT