दलाई लामा को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बधाई दिए जाने से भड़का चीन, भारत ने दिया करारा जवाब 

China provoked by Prime Minister Narendra Modi wishing Dalai Lama on his birthday, India gave a befitting reply
दलाई लामा को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बधाई दिए जाने से भड़का चीन, भारत ने दिया करारा जवाब 
भारत का चीन को जबाव दलाई लामा को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बधाई दिए जाने से भड़का चीन, भारत ने दिया करारा जवाब 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी के दलाई लामा को बधाई देने पर चीन ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं भारत ने चीन को करारा जबाव दिया है। भारत ने कहा कि दलाई लामा हमारे सम्मानित अतिथि है। और आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देना हमारी रीति रही है। यही नहीं भारत ने आगे कहा कि सरकार की नीति भारत में उन्हे हमेशा से सम्मानित अतिथि के रूप में देखने की रही है, इसलिए इसे समग्र संदर्भ में देखा जाना चाहिए।  
  
बता दें पीएम मोदी ने 87 बर्ष के दलाई लामा को फोन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। और उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा "आज पहले फोन पर परम पावन दलाई लामा को 87वें जन्मदिन की बधाई दी। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

हिन्दुस्तान लाइव के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा दलाई लामा को जन्मदिन पर बधाई दिए जाने को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाता सम्मेलन मे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘भारतीय पक्ष को 14वें दलाई लामा के चीन विरोधी अलगाववादी स्वभाव को पूरी तरह से पहचानना चाहिए।’’चीनी प्रवक्ता ने आगे कहा कि ‘‘चीन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का पालन करना चाहिए, समझदारी से बोलना और कार्य करना चाहिए तथा चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए तिब्बत से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।’’ 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले में संवाददाताओं के प्रश्न के जवाब में कहा कि ‘‘ दलाई लामा भारत में सम्मानित अतिथि और धार्मिक नेता है जिन्हें धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यो को करने के लिये उचित शिष्टाचार एवं स्वतंत्रता प्रदान की गई है ।’’ उन्होंने कहा कि दलाई लामा का जन्मदिन भारत और दुनियाभर में उनके अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन्मदिन पर दलाई लामा को शुभकामना देने को समग्र संदर्भ में देखा जाना चाहिए। 

Created On :   7 July 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story