सीओ मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद CM योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब

Chief Minister summoned Swati Singh in CO case threatening
सीओ मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद CM योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब
सीओ मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद CM योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह द्वारा अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्वाति सिंह को तलब किया है। सीएम ने डीजीपी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह से उनकी बातचीत का 36 सेकेंड का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

पूरे मामले में मांगी रिपोर्ट 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। उधर सीओ कैंट को धमकाने का मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से में आ गईं और बिना जवाब दिए अपने कमरे में चली गईं इस दौरान उनके स्टाफ ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की है।

मामले को करें खत्म
वायरल ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सीओ कैंट बीनू सिंह से नाराजगी जता रही हैं। वे बोल रही हैं, फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। ऊपर से भी आदेश हैं कि अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा। हाई-प्रोफाइल मामला है। पहले से ही जांच चल रही है। मामला सीएम के संज्ञान में भी है। इसके जवाब में सीओ ने कहा कि जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। मंत्री ने कहा कि फर्जी है सब, खत्म करिए मामले को।

अंसल के खिलाफ मामला दर्ज 
साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो। उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में स्वाति सिंह ने कहा था, मेरे फोन करने पर भी सीओ कैंट पीड़िताओं के मामले दर्ज नहीं करती हैं, जबकि उनको आए छह दिन हुए हैं। सीओ ने अंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पीएसओ के मोबाइल से सीओ को फोन किया था। इस ऑडियो को सीओ ने वायरल कर दिया। वहीं कैंट की सीओ का कहना है कि मंत्री का फोन आया था। उन्होंने ऑडियो वायरल नहीं किया है। मालूम हो कि लखनऊ में धोखाधड़ी और ठगी के मामले में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं।

Created On :   16 Nov 2019 7:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story